मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी को मिला बड़ा डिफेंस ऑर्डर, सालभर में दिया 139.18% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
PTC Industries Order:पीटीसी इंडस्ट्रीज को डिफेंस कंपनी बीएई सिस्टम्स से बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में पांच फीसदी तक तेजी देखी गई है.
PTC Industries Order: पीटीसी इंडस्ट्रीज को डिफेंस कंपनी बीएई सिस्टम्स से बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी M777 अल्ट्रा लाइटवेट होवित्जर तोप के लिए टाइटेनियम कास्टिंग बनाएगी. गौरतलब है कि पीटीसी इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी एरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के लिए टाइटेनियम और सुपरएलॉय कास्टिंग बनाती है. शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
PTC Industries Order: टाइटेनियम कास्टिंग M777 तोप को बनाती है हल्का
PTC इंडस्ट्रीज रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक टाइटेनियम कास्टिंग M777 तोप को हल्का बनाने में मदद करती हैं, जिससे इसे हेलीकॉप्टर से भी ले जाया जा सकता है. कंपनी को मिला यह ऑर्डर 'मेक इन इंडिया' को भी बढ़ावा देगा. पीटीसी इंडस्ट्रीज जटिल और पतली दीवारों वाली टाइटेनियम कास्टिंग बनाने में सक्षम है, जो दुनिया की कुछ ही कंपनियां कर सकती हैं. गौरतलब है कि ये कंपनी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एक नई मॉर्डन प्रोडक्शन फैसिलिटी में भी निवेश कर रही है, जिससे टाइटेनियम और सुपरएलॉय प्रोडक्ट्स के उत्पादन में और बढ़ोतरी करेगी.
PTC Industries Order: कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कही ये बात
PTC इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन अग्रवाल ने कंपनी को मिले इस ऑर्डर पर कहा कि यह ऑर्डर कंपनी की बीएई सिस्टम्स के साथ साझेदारी को मजबूत करता है और रक्षा क्षेत्र में कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह ऑर्डर 'मेक इन इंडिया' पहल को भी बढ़ावा देगा. पीटीसी इंडस्ट्रीज 60 से अधिक वर्षों से महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए सटीक धातु घटकों का निर्माण कर रही है.
PTC Industries Order: पांच फीसदी चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 139.18% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान PTC इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 4.19% या 549.40 अंक चढ़कर 13652.15 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE पर कंपनी का शेयर 5 फीसदी या 650.10 अंकों की तेजी के साथ 13,652.35 रुपए पर बंद हुआ. इस साल PTC इंडस्ट्रीज का शेयर 106.85 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 15,702.10 रुपए और 52 वीक लो 4,469.35 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 85.58% और एक साल में 139.18% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 20.44 हजार करोड़ है.
09:13 PM IST