PM Modi पर चैटबॉट की प्रतिक्रिया के बाद गूगल का बयान, कहा- ये हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता
Gemini Chatbot: गूगल (Google) ने कहा है कि उसका एआई चैटबॉट (AI Chatbot) वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक विषयों से संबंधित कुछ संकेतों का जवाब देने में हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Gemini Chatbot: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी गूगल (Google) ने कहा है कि उसका एआई चैटबॉट (AI Chatbot) वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक विषयों से संबंधित कुछ संकेतों का जवाब देने में हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर एक सवाल के जवाब में एआई टूल ‘जेमिनी’ (Gemini) की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया और पूर्वाग्रह को लेकर गूगल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है,
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि प्रधानमंत्री से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी (Gemini) की प्रतिक्रिया आईटी नियमों के साथ ही आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है. एक पत्रकार के सत्यापित खाते से लिखा गया था कि मोदी पर एक सवाल के जवाब में गूगल जेमिनी की प्रतिक्रिया पक्षपात से भरी . इस पर संज्ञान लेते हुए आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने यह बात कही. जेमिनी से जब इसी तरह का सवाल ट्रंप या जेलेंस्की के बारे में पूछा गया, तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
गूगल के प्रवक्ता ने एक ई-मेल बयान में कहा, हमने इस मुद्दे को हल करने के लिए तेजी से काम किया है. गूगल ने आगे कहा कि जेमिनी (Gemini) को रचनात्मकता और उत्पादकता उपकरण के रूप में बनाया गया है और ये हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है, खासकर जब वर्तमान घटनाओं, राजनीतिक विषयों या समसामयिक खबरों के बारे में कुछ संकेतों का जवाब देने की बात आती है. प्रवक्ता ने कहा, इस बारे में हम लगातार सुधार करने पर काम कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते मल्टीबैगर स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दे चुका है 160% तक रिटर्न, रखें नजर
इससे पहले, मंत्री ने मामले में आगे की कार्रवाई का संकेत देते हुए पोस्ट को गूगल (Google) और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को टैग किया था. चन्द्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पत्रकार का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें जेमिनी (Gemini) से मोदी को लेकर एक सवाल पूछा गया था. जवाब में, जेमिनी ने उनके बारे में अशोभनीय टिप्पणियां कीं, लेकिन जब वही सवाल ट्रंप और जेलेंस्की के बारे में किया गया, तो वह सतर्क हो गया.
These are direct violations of Rule 3(1)(b) of Intermediary Rules (IT rules) of the IT act and violations of several provisions of the Criminal code. @GoogleAI @GoogleIndia @GoI_MeitY https://t.co/9Jk0flkamN
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) February 23, 2024
चंद्रशेखर ने चेतावनी दी कि अविश्वसनीय प्लेटफॉर्म और एल्गोरिदम के साथ भारत के डिजिटल नागरिकों पर प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करना प्लेटफार्मों का कानूनी दायित्व है.
ये भी पढ़ें- बागवानी का है शौक तो छत पर करें शुरू, ₹2500 में सरकार दे रही गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे
06:26 PM IST