Flipkart, Amazon जल्द शुरू करेंगे होम डिलिवरी, सरकार जारी करेगी मूवमेंट पास
कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई में लॉकडाउन के दौरान Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी ऑनलाइन सर्विस जारी रख पाएंगी.
खाने-पीने के जरूरी सामान की डिलिवरी तक नहीं हो पा रही है.
खाने-पीने के जरूरी सामान की डिलिवरी तक नहीं हो पा रही है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई में लॉकडाउन के दौरान Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी ऑनलाइन सर्विस जारी रख पाएंगी. सरकार ने उन्हें यह आश्वासन दिया है. कंपनी प्रतिनिधियों के साथ सड़क पर पुलिस सहयोगी रवैया अपनाए इसके लिए दोनो पक्षों के बीच बुधवार शाम एक बैठक हुई. बैठक में खुद पुलिस आयुक्त और ई-कॉमर्स व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने मीटिंग की पुष्टि की. हालांकि बाद में इस मीटिंग की जानकारी पद्मजा जोशी ने भी अपने Twitter हैंडल पर दी. मीटिंग देर शाम दिल्ली पुलिस के जय सिंह रोड स्थित नए पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई.
बता दें कि कन्ज्यूमर्स तक ई-कॉमर्स ग्रॉसरी ऐप जैसे कि ग्रोफ़र्स (Grofers), बिगबास्केट (Bigbasket), दूधवाले.कॉम आदि के जरिए खाने-पीने के जरूरी सामान की डिलिवरी तक नहीं हो पा रही है. बिग बास्केट, Flipkart, Amazon आदि ने गैर-जरूरी आइटमों के ऑर्डर अस्थायी तौर पर बंद कर दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मीटिंग में मौजूद ई-कॉमर्स कंपनी प्रतिनिधियों का कहना था कि, उन्हें लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर काफी परेशानियां आ रही हैं. पुलिस कमिश्नर ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि, गुरुवार तक संबंधित तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों को मूवमेंट-पास जारी कर दिये जायेंगे. इसके बाद उन्हें दिल्ली की सड़कों पर किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि, अब दिल्ली की सीमाओं पर ही प्रवेश करने वालों को सैनेटाइज किया जायेगा. तभी उन्हें सीमा के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी. पुलिस कमिश्नर का कहना था कि, इस सप्ताह के अंत तक होम-डिलीवरी प्रक्रिया सुलभ होने की उम्मीद है.
08:10 AM IST