इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाओं पर CCPA का बड़ा एक्शन, 5 कंपनियों को नोटिस भेज पूछा- क्यों न हो कार्रवाई?
EV fire incidents: इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाओं पर खुद से संज्ञान लेते हुए CCPA ने कहा कि उसने 4-5 ईवी कंपनियों को नोटिस भेजा है. CCPA ने इन कंपनियों से पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न हो?

EV fire incidents: कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA ने मंगलवार को बताया कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) में आग और बैटरी में विस्फोट होने की घटनाओं से जुड़े ग्राहकों की शिकायतों पर खुद संज्ञान लेते हुए 4-5 इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की मुख्य आयुक्त निधि खरे (Nidhi Khare) ने कहा कि प्राधिकरण इस मामले पर जल्द ही सुनवाई शुरू करेगा.
क्यों न हो कार्रवाई
खरे ने कहा कि हमने चार-पांच कंपनियों को नोटिस भेजा है. हमने इन कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के कारण बताने को कहा है और उनसे पूछा है कि रेगुलेटर को उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की इन घटनाओं में जानमाल का नुकसान हुआ है और इससे यह सवाल भी उठता है कि क्या बेचा गया प्रोडक्ट स्टैंडर्ड टेस्टिंग मैनुअल को पास किया है या नहीं.
मामले की हो रही जांच
उन्होंने कहा कि CCPA को ईवी में आग की इन घटनाओं को लेकर कई शिकायते मिली हैं और रेगुलेटर ने इसे लेकर खुद से संज्ञान लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि CCPA ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ईवी आग की घटनाओं की जांच करने का काम सौंपा गया था. इसके साथ ही संबंधित मंत्रालय भी मामले की जांच कर रहा है.
03:59 PM IST