अब शेयर बाजार में लगेगा ESIC का पैसा, ETF के जरिए होगा निवेश, जानिए पूरी डीटेल
अब ESIC यानी एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का सरप्लस फंड शेयर बाजार में निवेश किया जाएगा. यह निवेश ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की मदद से किया जाएगा. शुरुआत में फंड का 5 फीसदी इक्विटी में निवेश करने का फैसला किया गया है.
एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ESIC ने अपने फंड को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ईएसआईसी ने अब लाभार्थियों का पैसा शेयर बाजार में लगाने का फैसला किया है. लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक, ईएसआईसी अपना सरप्लस फंड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF की मदद से बाजार में लगाएगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ईएसआईसी मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.
इन्वेस्टमेंट डायवर्सिफिकेशन के लिए यह फैसला
इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने और अलग-अलग डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर मिल रहे कम रिटर्न के कारण ESIC ने इक्विटी में निवेश का फैसला किया है. बयान में कहा गया कि शुरुआत में सरप्लस फंड का पांच फीसदी निवेश किया जाएगा और दो तिमाहियों की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे इसे 15 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा.
निफ्टी 50 की कंपनियों में ही किया जाएगा निवेश
यह निवेश एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Exchange Traded Funds) यानी निफ्टी50 और सेंसेक्स तक सीमित रहेगा. इसका मैनेजमेंट असेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के फंड मैनेजरों द्वारा किया जाएगा. इक्विटी मैनेजमेंट की देखरेख कस्टोडियन , एक्सटर्नल ऑडिटर और कंसल्टेंट करेंगे. ये लोग ही वर्तमान में डेट इन्वेस्टमेंट की देखरेख करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business लाइव टीवी
(भाषा इनपुट)
03:11 PM IST