दीपावली पर 24 लाख दीपों से जगमग होगी हर की पौड़ी, 25 हजार वॉलंटियर्स मिलकर बनाएंगे फिर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिछले कुछ साल की तरह इस बार भी दिवाली पर भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या लाखों दीपों से जगमग होने वाली है. इस साल लगभग 25,000 वालंटियर्स अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाएंगे.
दीपोत्सव कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद और अयोध्या के सभी कॉलेजों के 25,000 से ज्यादा वालंटियर्स लगे हुए हैं.
दीपोत्सव कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद और अयोध्या के सभी कॉलेजों के 25,000 से ज्यादा वालंटियर्स लगे हुए हैं.
इस साल भी दीपावली के शुभ अवसर पर नया कीर्तिमान बनाने की तैयारी है. इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंप दी गईं हैं. लगातार छठे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए इस साल 11 नवंबर को लगभग 25,000 वालंटियर्स अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाएंगे. इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद और अयोध्या के सभी कॉलेजों के 25,000 से ज्यादा वालंटियर्स लगे हुए हैं.
पिछला रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य
अयोध्या में इस दीपोत्सव पर 21 लाख मिट्टी के दीये जलाने के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से सरकार अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बना रही है.
आयोजन में करीब एक लाख लीटर तेल का इस्तेमाल होगा. कार्यक्रम के आयोजक राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये सफलतापूर्वक जलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 24 लाख दीये लगाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला के पुजारियों को मिला बड़ा तोहफा, ट्रस्ट ने साल में दूसरी बार बढ़ाई सैलरी
25,000 से ज्यादा वालंटियर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अयोध्या प्रशासन इस उपलब्धि को सफलतापूर्वक हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद और अयोध्या के सभी कॉलेजों के 25,000 से ज्यादा वालंटियर्स लगे हुए हैं. आयोजन के लिए अवध विश्वविद्यालय नोडल एजेंसी है. वालंटियर्स को एक लीटर तेल की बोतल दी जाएगी. विश्वविद्यालय ने दीया जलाने के लिए सभी आवश्यक तत्वों की आपूर्ति के लिए एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से एक एजेंसी को काम पर रखा है.
अवध विश्वविद्यालय के एक ज्यादाारी ने कहा कि बड़ी संख्या में दीये जल्द ही बुझ जायेंगे. एहतियात के तौर पर हम 24 लाख दीये जलाएंगे ताकि अगर दो-तीन लाख दीये बुझ जाएं तो 21 लाख दीये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सके.
दीपोत्सव बजट
दीपोत्सव पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें वालंटियर्स के लिए दीये, टी-शर्ट और स्नैक्स पर खर्च शामिल है. योगी सरकार 11 नवंबर को इस दीपोत्सव पर 21 लाख मिट्टी के दीये जलाकर छठा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखेगी. गौरतलब है कि यह एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.
पिछले साल दीपोत्सव पर अयोध्या के घाटों को 15.76 लाख दीयों से रोशन किया गया था. स्वयंसेवकों ने घाटों पर बक्सों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है जहां दीये रखे जाएंगे. इसके साथ ही लेजर शो और ड्रोन शो के जरिए श्री राम के जीवन चरित्र के प्रदर्शन की व्यवस्था की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:20 PM IST