अयोध्या में रामलला के पुजारियों को मिला बड़ा तोहफा, ट्रस्ट ने साल में दूसरी बार बढ़ाई सैलरी
अयोध्या में रामलला के सेवकों की सैलरी बढ़ा दी गई है. पुजारियों को छह महीने के अंदर यह दूसरा इंक्रीमेंट मिला है. मुख्य पुजारी का वेतन 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 32 हजार 900 रुपये किया गया और उनके सहायक पुजारियों का वेतन 31000 कर दिया है.
Ayodhya Ram Mandir: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जल्द ही रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे. वहीं एक बार फिर अयोध्या में रामलला के सेवकों की सैलरी बढ़ा दी गई है. पुजारियों को छह महीने के अंदर यह दूसरा इंक्रीमेंट मिला है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 25 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ा कर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का वेतन 32,900 रुपये कर दिया है. उनके साथ ही मंदिर के 4 सहायक पुजारियों का वेतन भी बढ़ाया गया है.
डबल हुई सैलरी
ट्रस्ट के मुताबिक मई महीने से पहले यहां के मुख्य पुजारी और सहायक पुजारियों का वेतन बहुत कम था. उस दौरान मुख्य पुजारी को महज 15520 रुपये और सहायक पुजारियों को 8940 रुपये का वेतन मिलता था. महंगाई को देखते हुए मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने मई में पहला इंक्रीमेंट देते हुए मुख्य पुजारी को 25 हजार रुपये और सहायक पुजारियों को 20000 रुपये देने का निर्णय लिया गया था. वहीं अब अक्टूबर महीने में दोबारा मुख्य पुजारी का वेतन 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 32 हजार 900 रुपये किया गया और उनके सहायक पुजारियों का वेतन 31000 कर दिया है.
राम मंदिर का निर्माण कार्य
रामनगरी में तीन तल के राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. मंदिर का ग्राउंड तैयार हो गया है. इसके साथ ही 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी भी चल रही है. लेकिन तीसरे तल के साथ मंदिर का 161 फीट ऊंचा शिखर दिसंबर 2024 तक तैयार होगा जिस पर पताका फहराई जाएगी. उससे जुड़ी गतिविधियों में अब तक 900 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं. ट्रस्ट के एक अधिकारी का कहना था कि मंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा और अंतिम निर्माण जनवरी 2025 तक किया जाएगा.
प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे मोदी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने एक पखवाड़े बताया था कि 22 जनवरी को संभावित रूप से आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश भर के करीब 10,000 नामी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
ट्रस्ट ने अपील की कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सूर्यास्त के समय देशभर के नागरिकों को अपने घरों के सामने पांच दीपक जलाने चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 PM IST