Restaurants payment tips: अब नहीं होगी रेस्टोरेंट में खाने के बिल की चिंता, आजमाएं ये जरूरी टिप्स
Restaurants payment tips: बढ़ती महंगाई में रेस्टोरेंट में खाना का बिल लोगों की जेब ढीली कर रहा है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खाने की बिल पर भारी छूट भी हासिल कर सकते हैं.
Restaurants payment tips: अब नहीं होगी रेस्टोरेंट में खाने के बिल की चिंता, आजमाएं ये जरूरी टिप्स
Restaurants payment tips: अब नहीं होगी रेस्टोरेंट में खाने के बिल की चिंता, आजमाएं ये जरूरी टिप्स
Restaurants payment tips: बढ़ती महंगाई में बाहर जाकर रेस्टोरेंट में पार्टी करना कई बार हमारी जेब ढीली कर देता है. किसी फंक्शन या स्पेशल दिन लोग बाहर जाकर पार्टी करना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार रेस्टोरेंट में जाकर खाने का बिल काफी महंगा पड़ जाता है. लेकिन हम आपको आज ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप रेस्टोरेंट्स के बिल पर भारी छूट पा सकते हैं. इससे आपके बिल की अमाउंट में काफी छूट मिल जाएगी.
Credit Card का करें इस्तेमाल
आजकल कई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर कई तरह के छूट दे रही है. इसमें आपको कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं. इसके साथ ही कई बैंक क्रेडिट कॉइन और रिडीम पॉइंट्स भी देते हैं. इसकी मदद से आप बिल पेमेंट कर अपने पैसे बचा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रेडिट कार्ड से बचाए पैसे
क्रेडिट कार्ड के जरिए कई अन्य ऑफर भी दिए जाते हैं. कई रेस्टोरेंट्स में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां छूट या फिर कैशबैक ऑफर करते हैं. डाइनिंग क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने पर कई तरह की छूट मिलती है. Dining Credit Cards से पेमेंट करने पर आपको काफी छूट मिलता है.
इन Dining Credit Cards से कर सकते हैं पेमेंट
- SBI Card PRIME
- Kotak Delight Platinum credit card
- Citi Cash Back Credit Card
- HDFC Bank Diners Club Privilege credit card
- Kotak Feast Gold Credit Card
- Axis Bank My Zone Credit Card
- SBI SimplyCLICK Credit Card
पेमेंट पर मिलेगा काफी डिस्काउंट
इसके अलावा आप IndusInd Bank के EazyDiner Credit Card से भी पेमेंट कर सकते हैं. इस कार्ड पर कस्टमर्स को EazyDiner के जरिए रेस्टोरेंट्स के बिल पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाता है. इसके साथ ही यह सारे डिस्काउंट एक साथ क्लब होकर ग्राहकों 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount Offers) मिलता है. इस 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए आपको PayEasy ऐप के जरिए पेमेंट करना होता है.
कार्ड के कई और फायदें
इसके साथ ही देश के प्रीमियम रेस्टोरेंट और बार में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. इसके साथ ही कई प्रीमियम होटल में डिस्काउंट के साथ स्टे और मील की सुविधा मिलता है. इसके साथ ही EazyPoints में इस क्रेडिट कार्ड के पहले पेमेंट पर 2,000 रुपये का वेलकम बोनस (Welcome Bonus) मिलता है. वहीं क्रेडिट कार्ड पर हर 100 रुपये खर्च करने पर आपको 10 रिवार्ड प्वाइंट का फायदा मिलता है. इस रिवार्ड प्वाइंट को आप रेस्टोरेंट, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग पर खर्च कर सकते हैं.
04:24 PM IST