Delhi Traffic Alert: स्वतंत्रता दिवस पर क्या है दिल्ली में ट्रैफिक का हाल? मेट्रो समेत किन सेवाओं पर असर, पूरी डिटेल
Delhi Traffic Alert: सुरक्षा कारणों से आज दिल्ली में ट्रैफिक सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो की पार्किंग 2 बजे तक बंद रहेगी. हालांकि, मेट्रो रूट के संचालन पर कोई व्यापक असर नहीं हुआ है.
फाइल फोटो PTI.
फाइल फोटो PTI.
Independence day 2022: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण दिल्ली की ट्रैफिक में कई तरह के बदलाव हुए हैं जो आज निश्चित अवधि के लिए लागू है. ऐसे में अगर आप भी घर से निकल रहे हैं तो ट्रैफिक संबंधी एडवाइजरी (Delhi Traffic advisory) को ध्यान से पढ़ लें. सबसे पहले बात दिल्ली मेट्रो की करते हैं. दिल्ली मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC की तरफ से कहा गया कि मेट्रो का संचालन अपने नियत समय पर होता रहेगा. इसकी सेवा पर किसी तरह का असर नहीं है. हालांकि, पार्किंग सुविधा पर इसका असर दिखाई देगा. आज दोपहर 2 बजे तक दिल्ली मेट्रो की पार्किंग सेवा आम जनता के लिए बंद रखी गई है. यह फैसला सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उठाया गया है.
पार्किंग सुविधा को 14 अगस्त की सुबह 6 बजे बंद किया गया था जिसे आज दोपहर 2 बजे तक बंद रखा गया है. हालांकि, इसका मेट्रो के संचालन पर किसी तरह का असर नहीं होगा. यह जानकारी DMRC की तरफ से 12 अगस्त को ही ट्वीट कर दी गई थी.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) August 15, 2022
ITO and Lal Quila Metro Stations have opened for entry/exit. https://t.co/TFDzPVwVLc
दो स्टेशन पर तात्कालिक एंट्री-एग्जिट बंद, अब शुरू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज दिल्ली पुलिस के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से ITO और लालकिला मेट्रो स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद रखा गया था. हालांकि, अब इसे खोल दिया गया है. इन दोनों मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट दोनों सुविधा शुरू है.
दिल्ली पुलिस की एडवायजरी
इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एडवायजरी जारी की गई है. लालकिले का एरिया पूरी तरह से सील रखा गया है. आज सुबह 10 बजे तक लालकिला एरिया में किसी भी वाहन के घुसने की इजाजत नहीं थी. जनरल ट्रैफिक के लिए नीचे के आठ सड़कों बंद रखा गया है.
1. नेताजी सुभाष मार्ग ( दिल्ली गेट से छाता रेल तक)
2. लोथियन रोड (जीपीओ दिल्ली से छाता रेल तक)
3. एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक)
4. चांदनी चौक रोड (फाउंटेन चौक से लालकिला तक)
5. निषाद राजमार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग)
6. एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
7. रिंग रोड (राजघाट से ISBT)
8. आउटर रिंग रोड (ISBT से आईपी फ्लाईओवर-सलीमगढ़ बायपास)
इन सड़कों को ब्लॉक किया गया है
दिल्ली पुलिस एडवायजरी के मुताबिक, कौरिया पुल, लालकिला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से जाने वाली बस ISBT पुल (युधिष्ठिर सेतु) होकर गुजरेगी. आगे जाकर यह मोरी गेट यू-टर्न पर निकल जाएगी. जितनी बसें पुरानी दिल्ली स्टेशन, लालकिला, भाई मती दास चौक, मोरी गेट, ISBT, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम पर अपनी सेवा खत्म करती है वह तुर्कमान गेट असफ अली रोड के अपोजिट अपनी यात्रा खत्म करेगी. साउथ दिल्ली से लालकिला, पुरानी दिल्ली स्टेशन, भाई मती दास चौक जाने वाली बस रिंग रोड से डायवर्ट हो जाएगी. वह बुलेवार्ड रोड पर रुकेगी.
11:48 AM IST