Delhi pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई जगहों पर AQI का लेवल 'खराब'
Delhi pollution: दिल्ली की हवा में दिवाली के पहले ही जहर घुल चुका है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर पहुंच चुका है. यह खराब माना जाता है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi pollution: दिवाली के पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. दिल्ली के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर आ चुका है, जो कि खराब माना जाता है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिन आसमान साफ रहेगा. वहीं 18 अक्टूबर से अगले कुछ दिन तक एयर क्वालिटी के खराब रहने की उम्मीद है.
कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के 24 घंटे के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 9.05 बजे, दिल्ली की एयर क्वालिटी 242 पर थी. जो कि 'खराब' की कैटेगरी में आती है.
Delhi: Air quality deteriorates in the national capital, records an AQI (Air Quality Index) of 242; visuals from ITO pic.twitter.com/rnXnrrTTyA
— ANI (@ANI) October 17, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कौन सी हवा होती है अच्छी
बता दें कि जीरो से 50 के बीच की AQI को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच के AQI को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच के मध्यम, 210 से 300 के बीच के AQI को खराब, 301 से 400 के बीच की एयर क्वालिटी को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को गंभीर माना जाता है.
02:37 PM IST