Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झूमकर बरसे बादल, लोगों को मिली भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश होने से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में लोगों को बुधवार को मूसलाधार बारिश देखने को मिली. अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR के आस-पास काफी उमस भरा मौसम था, जिससे अब राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने इससे पहले बुधवार को दिल्ली में तेज बारिश का अनुमान लगाया था.
#WATCH | Delhi gets relief from heat & humidity as rain lashes the national capital.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
Visuals from Firozeshah road pic.twitter.com/CAzCcSH4i2
ट्रैफिक पुलिस ने दी चेतावनी
दिल्ली-NCR में इस मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ अलर्ट भी जारी किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 20, 2022
As per IMD report "Thundershower with moderate intensity to heavy intensity rain with gusty winds would occur over Delhi and adjoining areas." Commuters are advised to plan their journey accordingly.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आनंद पर्वत से जखीरा के रास्ते जाने वाले रोहतक रोड पर जलभराव के चलते यातायात प्रभावित है. ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास जलजमाव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है. वहीं यूसुफ सराय मार्केट के पास एक बस के क्षतिग्रस्त होने से AIIMS से IIT तक भी यातायात प्रभावित है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:47 PM IST