Delhi Dry Day: दिल्ली में इन 4 दिनों तक नहीं छलकेगा जाम, शराब की बिक्री पर रहेगी पूरी तरह से रोक, जानिए क्यों
Delhi Dry Day 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election 2022) को देखते हुए 4 दिन ड्राई डे रहने वाला है. यहां देखिए दिल्ली में ड्राई डे ()Dry Day की पूरी लिस्ट.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Dry Day 2022: दिल्लीवासियों को दिसंबर में चार दिन शराब नहीं मिलेगी. MCD Election 2022 को देखते दिल्ली में चार दिन तक ड्राई डे रहने वाला है. एमसीडी चुनावों के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बंद रहेगी. दिल्ली के आबकारी विभाग (Delhi Excise Department) ने बताया दिल्ली नगर निगम (MCD Election 2022) के 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले शहर में शुक्रवार शाम से अगले तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. तीन दिनों तक रहने वाला यह प्रतिबंध (Delhi Dry Day 2022) 4 दिसंबर को वोटिंग खत्म होने तक जारी रहेगा. वहीं 7 दिसंबर को मतगणना वाले दिन भी दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी.
कब से कब तक रहेगी दिल्ली में DRY DAY
दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए प्रचार खत्म होने के साथ ही 2 दिसंबर से शहर में शराब की बिक्री बंद (Dry Day in Delhi) रहेगी, जो कि वोटिंग वाले दिन यानी 4 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद मतगणना वाले दिन 7 दिसंबर को भी दिल्ली में ड्राई डे भी मनाया जाएगा.
Delhi Dry Days December 2022 नोटिफिकेशन
दिल्ली कमीशनर (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पू (Krishna Mohan Uppu) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि दिल्ली एक्साइज रूल्स, 2010 के नियम 52 के प्रोविजन के अनुसार, यह आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को दिल्ली में ड्राई डे मनाया जाएगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नोटिफिकेशन में कहा गया,"2 दिसंबर, 2022 (शुक्रवार) के 17:30 घंटे से 4 दिसंबर, 2022 तक, 17:30 घंटे (रविवार) तक दिल्ली में ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा. इसके अलावा 7 दिसंबर, 2022 (बुधवार) (वोटों की गिनती की तारीख) को 00:00 बजे से 24:00 बजे तक भी ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा."
क्या होता ड्राई डे (Dry day)?
ड्राई डे (Dry Day) वे दिन होते हैं, जब सरकार किसी खास दिन या कारण से दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देती है.
कब होने हैं दिल्ली में नगर निगम के चुनाव (Delhi MCD Election Date 2022)?
देश की राजधानी में दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Election 2022) के 250 वार्डों का चुनाव 4 दिसंबर (रविवार) को है. इस चुनाव को काफी हद तक आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. वोटों की गिनती 7 दिसंबर (बुधवार) को की जाएगी.
03:11 PM IST