Delhi Elections 2020: दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली चुनावों के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है.
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंंगे..
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंंगे..
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी को एक चरण में चुनाव होंगे. मतगणना 11 फरवरी को होगी. चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. नाम वापस लेने की तारीख 24 जनवरी रखी गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली चुनावों में 2689 जगहों पर वोटिंग होगी. 13750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. करीब 90,000 कर्मचारिोयों की जरूरत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उधर, विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दिल्ली में 1.46 करोड़ मतदाता हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. आप ने 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. BJP के खाते में 3 सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला था.
दिल्ली चुनाव पर एक नजर-
- 8 फरवरी, शनिवार को डाले जाएंगे वोट
- 11 फरवरी, मंगलवार को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
- 14 जनवरी को चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है.
- नाम वापस लेने की तारीख 24 जनवरी रखी गई है.
- विधानसभा की 70 सीटों के लिए होगा मतदान.
- 2689 जगहों पर वोटिंग होगी. 13750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
- दिल्ली चुनावों में 90,000 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.
03:58 PM IST