Cyrus Mistry last rites: मुंबई में पारसी रीति-रिवाज से हुईं रस्में, कई हस्तियों ने लिया अंतिम संस्कार में हिस्सा कार दुर्घटना में हुई थी मौत
Cyrus Mistry Last Rites: कार दुर्घटना में जान गंवाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Cyrus Mistry Last Rites: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा मुंबई के वालकेश्वर में उनके सी फेसिंग मेंशन से वर्ली श्मशान पहुंची. साइरस मिस्त्री के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र और गोविंद गोपाल के भजन भी गाए गए. अंतिम संस्कार में आकाश अंबानी, HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख, NCP नेता सुप्रिया सुले और कई पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे. हालांकि, उनके परिवार ने अंतिम संस्कार की सूचना के साथ ही लोगों से शोक सभा के लिए न आने की अपील की थी.
सड़क दुर्घटना में हुई मौत
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. घटना के वक्त सायरस अपने दोस्तों के साथ गुजरात के उदवाड़ा से मुंबई लौट रहे थे. जिस कार में सायरस मिस्त्री सवार थे, उसे एक महिला चला रही थी. पीछे की सीट पर बैठे सायरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोल की हादसे में मौत हो गई.मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकराने के बाद रिटेंशन वॉल से जा भिड़ी थी.
पीएम मोदी और सीएम शिंदे ने जताया दुख
साइरस मिस्त्री की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न केवल एक सफल उद्यमी थे, बल्कि उद्योग में एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी देखे जाते थे. यह एक बहुत बड़ी क्षति है, मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साइरस मिस्री के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा- साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, उनकी आत्मा को शांति मिले.
04:42 PM IST