Exclusive: मर्सिडीज की चिप (ECM) खोलेगी साइरस मिस्त्री के एक्सीडेंट का राज, जांच के लिए जर्मनी भेजी जाएगी चिप
Cyrus Mistry Accident: साइरस मिस्त्री के सड़क हादसे में हुई मौत पर Mercedes-Benz और RTO विभाग ने पालघर पुलिस को अपनी प्राइमरी रिपोर्ट सौंप दी है.
Cyrus Mistry Accident: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में mercedes-benz और RTO विभाग ने पालघर पुलिस को अपनी प्राइमरी रिपोर्ट सौंप दी है. Zee News के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के ठीक 6 सेकेंड पहले कार 100 किलोमीटर की रफ्तार से जा रही थी. इस मामले में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए मर्सिडीज कंपनी 12 सितंबर को एक्सीडेंट वाली गाड़ी अपने ठाणे के शोरूम में ले जाया जाएगा.
एक्सीडेंट के पहले 100 की स्पीड पर थी कार
सूत्रों के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब कार का एक्सीडेंट हुआ, उसके ठीक 6 सेकंड पहले गाड़ी की स्पीड तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी और फिर एक बार ब्रेक लगाया गया जिसके बाद एक्सीडेंट से 5 सेकंड पहले कार की स्पीड 89kmph तक आ गई थी. पुलिस ने इसके बाद कंपनी से सवाल किया है कि क्या 100 kmph से पहले भी ब्रेक कब और कितनी बार लगाया गया था.
जर्मनी जाएगा कार का ECM
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया एक्सीडेंट वाली कार का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (ECM) जर्मनी भेज रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में हमें इस मामले में अधिक जानकारी मिल सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार को इस बारे में रिपोर्ट मिल सकती है.
TRENDING NOW
हांगकांग की टीम करेगी कार की जांच
साइरस मिस्त्री के कार दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए मर्सिडीज कंपनी 12 सितंबर को एक्सीडेंट वाली गाड़ी अपने ठाणे के शोरूम में ले जाएगी. जहां हांगकांग से मर्सिडीज बेंज की एक टीम आकर कार का इंस्पेक्शन कर डिटेल रिपोर्ट बनाएगी.
हांगकांग से आने वाली टीम ने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है अगले 48 घंटों में अगर वीजा नहीं मिला तो इंडिया से ही mercedes-benz की दूसरी टीम इस कार का ठाणे शोरूम में इंस्पेक्शन कर डिटेल रिपोर्ट बनाएगी.
सूत्रों की अगर मानें तो RTO ने अपनी रिपोर्ट में कहां है कि जब एक्सीडेंट हुआ तो गाड़ी में से कुल चार एयरबैग खुल गए थे जिसमें आगे की तरफ के दो एयरबैग, ड्राइवर के घुटनों के पास का एक एयरबैग और ड्राइवर के सिर के ऊपर का एयरबैग (कर्टन एयरबैग) शामिल थे.
सड़क दुर्घटना में हुई साइरस मिस्त्री की मौत
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से कार टकराने के बाद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि मिस्त्री जो अपने दोस्त जहांगीर पंडोले (Jahangir Pandole) के साथ पीछे बैठे थे, ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी और तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के कारण उन्हें काफी जोर का झटका लगा. हादसे में पंडोले की भी मौत हो गई.
06:54 PM IST