Covid-19 Update: हो जाए सतर्क! बीते 24 घंटे के अंदर आए 1,805 नए मामले, कुल मामलों की संख्या हुई 10,000 पार- पढ़े रिपोर्ट
Covid-19 Update India: सरकार पूरे देश में 10 से 11 अप्रैल को Mock Drill करेगी. इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.
Covid-19 Update: देश में कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार छठें दिन कोरोना के नए मामले 1,000 के पार आए हैं. बीते 24 घंटे के अंतर 1,805 नए केस दर्ज हुए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,300 हो गई है. इसे कंट्रोल में लाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ आज चर्चा करेगी, जिसमें Mock Drill की स्ट्रैटेजी तैयार की जाएगी. 10 से 11 अप्रैल को पूरे देश में Mock Drill होगी. आइए जानते हैं एक्टिव और रिकवरी रेट.
छठें दिन इतने बढ़े मामले
कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 1,805 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) इसे मिलकार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 10,300 हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
बता दें, एक्टिव केस 0.02%, रिकवरी रेट 98.79%, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39% है. (Corona cases in India) बीत 24 घंटे के अंदर 56,551 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल मिलाकर 92.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं 932 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में इतने हैं मामले
दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक कुल एक्टिव केस 500 के पार हैं. रविवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 153 नए केस दर्ज हुए हैं, जिसमें से 96 ठीक हो चुके हैं. ऐसे में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 528 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 9.13% हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1675 सेंपल टेस्ट हुए.
सरकार कर रही है तैयारी
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है. केंद्र सरकार राज्यों के साथ बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज शाम 4 बजे Mock Drill की स्ट्रैटिजी तैयार करेगी और चर्चा करेगी. सरकार पूरे देश में 10 से 11 अप्रैल को Mock Drill करेगी. इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.
टेस्टिंग की प्रक्रिया हो तेज!
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवायजरी में कहा गया कि बीते कुछ हफ्तों में कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट देखी गई. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है.
10:32 AM IST