कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, इन राज्यों से आ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले
COVID 19 new variant: कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इसका कारण XBB.1.16 वेरिएंट बताया जा रहा है. इसे वेरिएंट ऑफ इंट्रस्ट भी (VOI) कहा जा रहा है. जानिए क्या है कोविड का ये नया वेरिएंट.
COVID 19 new variant: देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या सात हजार से अधिक पहुंच गई है. WHO के मुताबिक दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा नए केस भारत और इंडोनेशिया से दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण XBB.1.16 वेरिएंट है. इसे वेरिएंट ऑफ इंट्रस्ट (VOI) कहा जा रहा है. वेरिएंट ऑफ इंट्रस्ट वो होता है, जो फैलते तेजी से हैं लेकिन जानलेवा नहीं होते हैं. XBB.1.16 के अलावा XBB1.5 भी वेरिएंट ऑफ इंट्रस्ट है.
इन राज्यों में फैला है कोरोना का XBB.1.16 वेरिएंट
भारत में जीनोम सिक्वेंसिंग में कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट मिले हैं. लेकिन जनवरी से मार्च के तीन महीनों में बाकी सभी वेरिएंट के मामले घट रहे हैं, जबकि कोरोना के वेरिएंट XBB.1.16 के मामले तेजी से बढ़े हैं. जनवरी में इस वेरिएंट के दो मामले थे जबकि मार्च में इसी वेरिएंट के 204 मामले सामने आ चुके हैं. तीन महीने में कुल 344 मामले इसी वेरिएंट के सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में ये वेरिएंट फैला हुआ है.
बाकी देशों से बेहतर भारत की हालत
भारत में XBB.1.5 के केस भी तीन महीनों में 196 हो चुके हैं. जनवरी में जहां इसके 46 केस थे, फरवरी में ये 103 हुए और मार्च में 47 हो गए. इसके अलावा XBB.2.3 भी ऐसा वेरिएंट है जिसके मामले फिलहाल बढ़त की ओर हैं. जनवरी में इसके 9 केस थे जबकि मार्च में 69 हैं. हालांकि ग्लोबल स्तर पर भारत की हालत बाकी कई देशों से बेहतर है. विश्व के स्तर पर औसतन रोजाना केस 93,977 है. अमेरिका से कुल नए मामलों का 19% रूस से 12.9 फीसदी, चीन से 8.3 फीसदी और दक्षिण कोरिया से 7 फीसदी रिपोर्ट हो रहा है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
TRENDING NOW
भारत में रोजाना 966 औसत केस दर्ज हो रहे हैं. जबकि अभी भी रोजाना वैश्विक स्तर पर एक लाख के करीब केस आ रहे हैं. फरवरी में रोजाना का औसत 108 केस था. भारत से कुल ग्लोबल मामलों का औसतन 1 फीसदी रिपोर्ट हो रहा है. हालांकि, मार्च में साप्ताहिक मृत्यु की संख्या बढ़ी है. चार राज्य- महाराष्ट्र, गुजरात केरल, कर्नाटक से सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं. इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल और राजस्थान कुल आठ राज्य हैं, जहां पर सबसे ज्यादा मामले हैं.
जीनोम सीक्वेंसिंग के दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी RTPCR पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए हैं. मॉक ड्रिल प्राइवेट जल्द होगी और सरकारी अस्पतालों में दवाओं, डॉक्टर्स और बेड्स की संख्या सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं. विश्व स्वास्थय संगठन ने आज कोरोना के वैश्विक हालात की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी से 19 मार्च के बीच यानि एक महीने के अंदर कोरोना के कुल मामले 37 लाख को पार कर गए. इस महीने में 26 हजार लोगों की मौत हो गई.
मृत्यु दर में 46 फीसदी की गिरावट
WHO के मुताबिक 23 जनवरी से 19 फरवरी के बीच वाले एक महीने से अगर तुलना करें तो कुल मामलों में 31% और कुल मौतों में 46% की गिरावट आई है. लेकिन कई देशों में कम टेस्टिंग हो रही है और कई देशों ने कोरोना की रेगुलर रिपोर्टिंग में ढिलाई बरती हुई है, इस लिहाज से देखा जाए तो असल मामलों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. दुनिया भर में इस वक्त XBB.1.5. वेरिएंट सबसे ज्यादा फैला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोरोना के नए वेरिएंट BQ.1,BA.2.75, CH.1.1, XBB और XBF की मॉनिटरिंग की जा रही है. XBB.1.5. बीते हफ्तों में ग्लोबल स्तर पर 37.7% बढ़ा है . ये भारत समेत 85 देशों में पाया गया है.
04:21 PM IST