Corona के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में सरकार, जरूरी जांच उपकरणों के दाम पर कैपिंग बढ़ाई
भारत में कोरोना के यू-टर्न से सरकार एक्टिव हो गई है. संक्रमण की गति पर लगाम कसने के लिए सरकार कोरोना की जांच में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेबुलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर पर ट्रेड मार्जिन तय कर दिया है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई. राज्यों और स्वास्थ्य मंत्रालयों से जुड़े अधिकारियों के साथ मॉत ड्रिल से लेकर इसके रोकथाम को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच सरकार ने 5 जांच उपकरणों के दाम पर कैपिंग बढ़ाने का फैसला लिया है. ये कैपिंग अगले आदेश तक लागू रहेगा. इसके अलावा NPPA ने 52mg Levonorgestrel के हॉर्मोन रिलीजिंग IUD का दाम तय कर दिया है.
जरूरी इक्विपमेंट पर ट्रेड मार्जिन तय
भारत में कोरोना के यू-टर्न से सरकार एक्टिव हो गई है. संक्रमण की गति पर लगाम कसने के लिए सरकार कोरोना की जांच में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेबुलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर पर ट्रेड मार्जिन तय कर दिया है. यह 30 जून, 2023 या फिर अगले आदेश तक लागू रहेगा. बता दें कि 31 मार्च को कैपिंग की डेडलाइन खत्म हो रही थी.
NNPA ने उठाए कई कदम
सरकार ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के First Point Sale पर MRP नहीं बढ़ाने के आदेश दिए हैं. साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर स्तर पर कीमत तय की है. इसके लेकर NPPA ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. सभी आदेश 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगे. NPPA ने 52mg Levonorgestrel के हॉर्मोन रिलीजिंग IUD के दाम भी तय किए हैं. इससे
Zydus, HLL Life, BayerZydus के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है.
1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
TRENDING NOW
NNPA ने 52mg Levonorgestrel के हॉर्मोन रिलीजिंग IUD के दाम की कीमत बढ़ाकर अब ₹3659.68/यूनिट तय कर दी है. पहले ये दाम ₹3456.44/यूनिट थी. ये बढ़े दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे. प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर इसके ऊपर सिर्फ GST वसूल सकेंगे. ये उत्पाद Women Contraceptive है.
देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 13,509 हो गई है. एक्टिव मामलों की दर 0.03% पहुंच गई है. हालांकि, रिकवरी रेट 98.78% है. पिछले 24 घंटे में 1,396 रिकवरी हुई हैं. वहीं, कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,41,68,321 है. पिछले 24 घंटे में 3016 केस आए हैं. पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. अब ये 2.73% पहुंच गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.71% है. भारत में अब तक 92.14 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 10 हजार 522 कोविड टेस्ट कराए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:20 AM IST