हवा से भी फैल सकती है महामारी कोरोना? कितना झूठ-कितना सच, WHO ने उठाया पर्दा
संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या मास्क पहनकर बात न करने के वक्त हो सकता है. इसलिए उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए. महामारी के फैलने का दूसरा कारण सरफेस है.
WHO लगातार कोरोना वायरस से जुड़े भ्रम और वास्तविकता को सामना लाता रहा है.
WHO लगातार कोरोना वायरस से जुड़े भ्रम और वास्तविकता को सामना लाता रहा है.
कोरोना वायरस (Covid-19) का खौफ दुनियाभर को डरा चुका है. कई देशों में वायरस फैलने में तेजी आई है. पिछले कुछ दिनों में अमेरिका और ईटली में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं, भारत में इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जानलेवा वायरस के फैलने के पीछे कई वजह हैं और कई तरह के नए कयास लगाए जा रहे हैं. WHO लगातार कोरोना वायरस से जुड़े भ्रम और वास्तविकता को सामना लाता रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर नया दावा किया गया. इसमें कहा गया कि कोरोना वायरस हवा में फैल रहा है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में तेजी से संक्रमण की संभावनाएं बढ़ेंगी.
हवा से नहीं फैलता वायरस
वायरस के हवा में फैलने की बात कितनी सच है या कितनी झूठ, इसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने जानकारी शेयर की है. WHO पहले भी कई बातों को सिरे से खारिज कर चुका है. इस बार WHO ने ट्वीट करके लिखा- कोरोना वायरस सिर्फ सरफेस या ड्रॉपलेट के जरिए ही एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है. एक इंसान के दूसरे इंसान के संपर्क में ही आने पर संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
FACT: #COVID19 is NOT airborne.
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 28, 2020
The #coronavirus is mainly transmitted through droplets generated when an infected person coughs, sneezes or speaks.
To protect yourself:
-keep 1m distance from others
-disinfect surfaces frequently
-wash/rub your 👐
-avoid touching your 👀👃👄 pic.twitter.com/fpkcpHAJx7
कैसे संक्रमित हो सकता है स्वस्थ्य व्यक्ति
संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने के बाद ही दूसरी व्यक्ति जो स्वस्थ्य है, वो संक्रमित हो सकता है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या मास्क पहनकर बात न करने के वक्त हो सकता है. इसलिए उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए. महामारी के फैलने का दूसरा कारण सरफेस है. इसके जरिए भी संक्रमण जल्दी फैलता है. खांसते या छींकते वक्त रोगी के ड्रॉपलेट्स अगर किसी जगह पर गिर जाएं और स्वस्थ्य व्यक्ति उसके संपर्क में आ जाए तो भी वह संक्रमित हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना वायरस से बचने का क्या है सही तरीका
1. संक्रमित व्यक्ति से करीब 1 मीटर की निश्चित दूरी बनाकर रखें.
2. किसी भी चीज को छूने के बाद साबुन या सैनिटाइजर से अच्छी तरह हाथ धोएं.
3. किसी से हाथ मिलाने या किसी चीज को छूने के बाद आंख मुंह या नाक पर हाथ न लगाएं.
4. खतरा टलने तक घर में लॉकडाउन रहें और किसी भी बाहरी व्यक्ति से न मिलें.
02:32 PM IST