बिना एग्जाम के ही पास हो गए लाखों स्टूडेंट, यूपी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोनावायरस के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाओं और चल रही परीक्षाओं को बंद कर दिया है.
यूपी सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.
यूपी सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.
कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण से बचने के लिए देशभर के तमाम स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर और मॉल बंद हैं. स्कूल-कॉलेज समेत तमाम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट 31 मार्च तक बंद हैं. आशंका है कि अप्रैल में भी ये बंद रहेंगे. यह समय स्कूल-कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा का है. लेकिन स्कूल बंद होने के कारण कही भी एग्जाम नहीं हो रहे हैं. केवल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोनावायरस के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाओं और चल रही परीक्षाओं को बंद कर दिया है. इसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि वह कक्षा आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करेगी.
शिक्षा विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यह निर्णय स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया है. छात्रों को उनके पूरे साल के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
राज्य सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का जांचकार्य भी दो अप्रैल तक रोक दिया है. यह फैसला कोरोनावायरस के डर से शिक्षकों के जांच केन्द्रों से दूर रहने के बाद आया है. जाहिर है जांचकार्य में देरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे भी देरी से आएंगे.
दिल्ली में भी प्रमोट होंगे बच्चे
दिल्ली के स्कूलों में भी 5वीं तक की कक्षाओं में बच्चों को बिना एग्जाम के ही प्रमोट करने का फैसला किया है. हालांकि सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हो गई हैं.
ताजमहल पर ताला
यूपी सरकार ने ताजमहल समेत प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों तथा स्मारकों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है. सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ताजमहल सहित राज्य के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि इस अवधि में उनकी साफ-सफाई होती रहेगी लेकिन पर्यटकों को उसमें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद रखने और प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. सरकार जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सभी धर्म गुरुओं से अपील करेगी कि वे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में भीड़ जमा होने से रोकें.
04:57 PM IST