कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुडुचेरी में कर्फ्यू, त्रिपुरा में लॉकडाउन
देश में कोविड-19 के 30 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 390 हो गई. 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली पुलिस ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नियम और कड़े कर दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नियम और कड़े कर दिए हैं.
कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है तो कहीं जनता को घरों में ही कैद करने के लिए कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है. अब त्रिपुरा (Tripura) सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कर्फ्यू जैसे हालात है. यूपी सरकार ने जौनपुर जनपद में भी लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है.
देश में कोविड-19 के 30 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 390 हो गई. 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केआह्वान पर देशभर में जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया. जनता कर्फ्यू के बाद कई राज्यों ने पूर्णबंदी का ऐलान कर दिया. इनमें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, बिहार, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं. कल केंद्र सरकार ने लॉकडाउन वाले 75 जिलों की लिस्ट जारी की थी.
आज भी कई राज्यों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. त्रिपुरा में मंगलवार अपराह्न दो बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी.
TRENDING NOW
Media personnel do not require a curfew pass, they will need to carry their identity cards: Delhi Police https://t.co/lArOf0qvqx
— ANI (@ANI) March 23, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जौनपुर जिले में तालाबंदी की ऐलान कर दिया है. इस तरह अब यूपी के 17 जिले लॉकडाउन की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
इस बीच केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) से समाचार मिला है कि यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है और यह कर्फ्यू 31 मार्च तक लागू रहेगा. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V. Narayanasamy) ने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी दफ्तर, मार्केट और ट्रांसपोर्ट के साधन पूरी तरह से बंद रहेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नियम और कड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को दिल्ली पुलिस से कर्फ्यू पास लेना होगा, तभी उन्हें आने-जाने की छूट दी जाएगी.
09:49 PM IST