अब नहीं कर पाएंगे ताज का दीदार, सभी पर्यटक स्थल और स्मारकों पर लटका ताला
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी पर्यटक स्थलों को अलग आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला किया है.
विश्व प्रसिद्ध ताजमहल सहित राज्य के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि इस अवधि में उनकी साफ-सफाई होती रहेगी.
विश्व प्रसिद्ध ताजमहल सहित राज्य के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि इस अवधि में उनकी साफ-सफाई होती रहेगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी पर्यटक स्थलों को अलग आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली का लाल किला, आगरे का ताजमहल समेत देश के तमाम प्रमुख पर्यटक स्थलों में फिलहाल लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स को दो अप्रैल तक जबकि ताजमहल सहित सभी पर्यटन स्थलों तथा स्मारकों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद रखने और प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. सरकार जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सभी धर्म गुरुओं से अपील करेगी कि वे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में भीड़ जमा होने से रोकें.
TRENDING NOW
मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि विश्व प्रसिद्ध ताजमहल सहित राज्य के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि इस अवधि में उनकी साफ-सफाई होती रहेगी लेकिन पर्यटकों को उसमें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
अब तक 147 मामले
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा
दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है. तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं. राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है. हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
तीन लोगों की मौत
इस वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. हाल में मुंबई की 64 वर्षीय महिला की मंगलवार को मौत हुई थी. वह दुबई से लौटी थी. इससे पहले, पिछले मंगलवार को कलबुर्गी के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार रात को एक महिला की मौत हो गई थी.
01:43 PM IST