Lockdown की डेडलाइन को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए सरकार ने क्या कहा
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 14 अप्रैल तक चलने वाले Lockdown को लेकर बड़ी खबर आई है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 14 अप्रैल तक चलने वाले Lockdown को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल, सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी, जिसके बाद सरकार को बाकायदा बयान जारी करना पड़ा.
वायरल हो रही खबरों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने उन खबरों को 'आधारहीन' करार दिया. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने Tweet कर कहा, "अफवाहें और मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार 21 दिन के लॉकडाउन के बाद, इस डेडलाइन को आगे बढ़ाएगी. कैबिनेट सचिव ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है और कहा कि ये बकवास हैं."
यह सफाई सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की समय सीमा को 3 महीने तक बढ़ाया जाएगा.
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की मध्यरात्रि से तीन सप्ताह के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि यह कोरोनावायरस से निर्णायक रूप से लड़ने के लिए एक आवश्यक कदम है.
प्रधानमंत्री ने कहा, "हाथ जोड़कर, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप जहां हैं, वहीं रहें." उन्होंने कहा कि वह इसके आर्थिक प्रभाव के प्रति सचेत हैं. हालांकि, यह एक छोटी चिंता है."
मोदी ने चेतावनी दी, "अगर हम आने वाले 21 दिनों के लिए एक पूर्ण लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं, तो राष्ट्र 21 साल पीछे चला जाएंगा और कई परिवार तबाह हो जाएंगे."
07:58 PM IST