3 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन! होम मिनिस्ट्री ने दिए ये संकेत
पंजाब और तेलंगाना सरकार ने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
देश में पहली बार 24 मार्च को 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.
देश में पहली बार 24 मार्च को 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.
3 मई रविवार को लॉकडाउन-2 (Lockdown-2) की मियाद खत्म होने जा रही है. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखकर हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि लॉकडाउन खत्म होगा या फिर अभी और घरों में कैद रहना होगा. अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसके बारे में तो फैसला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) करेंगे.
लेकिन इस बीच गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने 3 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर कुछ हिंट जरूर दिए हैं.
ये वे हिंट हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है और इन्हीं के आधार पर लॉकडाउन को लेकर आगे का फैसला किया जाना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गृह मंत्रालय ने दिए संकेत
होम मिनिस्ट्री ने साफ संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 3 मई से आगे भी बढ़ाया जाएगा लेकिन कई जिलों में लोगों और सर्विस में काफी छूट दी जा सकती है.
होम मिनिस्ट्री ने बताया कि 4 मई से नई गाइडलाइंस लागू हो जाएंगी. इससे साफ पता चलता है कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं दी जाएगी. कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. नई गाइडलाइन 3 मई से पहले ही जारी कर दी जाएंगी.
लॉकडाउन के हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई गई थी. होम मिनिस्ट्री ने बताया कि लॉकडाउन से अच्छे नतीजे हासिल हुए हैं. कोरोना वायरस के फैलाव पर काफी कंट्रोल हुआ है. इन हालात को बिगाड़ नहीं सकते.
लॉकडाउन के चलते देश के 300 जिलों में Covid-19 के मामले नहीं देखने को मिले हैं. 300 जिले ऐसे हैं जहां बहुत कम केस सामने आए हैं. 129 जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं.
पंजाब और तेलंगाना ने बढ़ाया लॉकडाउन
हालांकि पंजाब और तेलंगाना सरकार ने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाकर 7 मई तक और पंजाब सरकार ने 17 मई तक कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 22 मार्च, रविवार को जनता कर्फ्यू (janta curfew) का ऐलान किया था. लेकिन उसके ठीक दो दिन बाद 24 मार्च को पहले देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी. पहला लॉकडाउन 14 अप्रैल तक के लिए लगाया गया था. लेकिन हालात काबू होते न देख प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया. अब इसकी मियाद खत्म होने जा रही है.
05:56 PM IST