सबसे मंहगी CNG बेच रहा है ये शहर, कीमत के मामले में पेट्रोल-डीजल को पछाड़ निकला आगे
CNG price in Nagpur: नागपुर में अचानक से सीएनजी की कीमत बढ़ गई है. इस खूबसूरत शहर में पांच मार्च को CNG की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. लेकिन महज दो दिन में ही इसने रफ्तार पकड़ लिया.
CNG Price Hike: देशभर में सीएनजी काफी महंगी होती जा रही है. ऐसे में बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता को एक के बाद एक झटका लग रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की रफ्तार ने देश ही नहीं दुनिया की हालत खस्ती कर रखी है. इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सीएनजी (CNG) इको-फ्रैंडली ईंधन (Eco-Friendly Fuel) पर काफी जोर देते हैंजोर देते हैं. लेकिन उनके गृह शहर नागपुर में हालात बहुत बुरे हैं. नागपुर में CNG 120 रुपये प्रति किलोग्राम (CNG Price in Nagpur) बिक रही है.
CNG की कीमत में अचानक आया उछाल
आपको बता दें कि नागपुर में अचानक से सीएनजी की कीमत बढ़ गई है. इस खूबसूरत शहर में पांच मार्च को CNG की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. लेकिन महज दो दिन में ही इसने रफ्तार पकड़ लिया और CNG की कीमत 20 फीसदी बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
यहां हैं बस 3 सीएनजी पंप
नागपुर में गुजरात से LNG मंगाया जाता है और फिर इसे ही प्रोसेस करके CNG में बदल दिया जाता है. यही वजह है कि यहां CNG का भाव देश में सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं नागपुर में सिर्फ 3 CNG पंप है जो एक निजी कंपनी चलाती है. इसी कंपनी का नागपुर में CNG ईंधन पर एकाधिकार है.
दिल्ली-एनसीआर की हालत
हालांकि, इसी कंपनी के अधिकारियों का कहना है की अभी नागपुर तक गैस पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है वह काम पूर्ण होने के बाद सीएनजी के दाम में कमी आ सकती है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में CNG की कीमतें 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है. नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं.
12:59 PM IST