Delhi-NCR वाले ध्यान दें! 1 नवंबर से चलेंगी सिर्फ ये बसें, प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने उठाया ये कदम
Delhi-NCR Allow These Buses Only: 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी और BS-VI वाली ही बसें चलेंगी. बता दें कि एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) को ध्यान में रखते हुए कमिशन ने ये निर्देश दिए.
Delhi-NCR Allow These Buses Only: दिल्ली-एनसीआर में आना-जाना करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कें केंद्रीय कमिशन ने वायु प्रदूषण को देखते हुए एक आदेश जारी किया है. CAQM ने निर्देश दिए हैं कि आज यानी कि 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी और BS-VI वाली ही बसें चलेंगी. बता दें कि एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) को ध्यान में रखते हुए कमिशन ने ये निर्देश दिए. नए निर्देश में ये कहा गया है कि दिल्ली और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दूसरे शहरों, जो नेशनल कैपिटल रीज़न (NCR) में आते हैं, उन्हें इन निर्देश का पालन करना है और इन शहरों में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी और BS-VI वाली डीजल बसें ही चलेंगी.
2026 तक इलेक्ट्रिक/CNG बस चलाना का आदेश
हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और प्रमुख सचिव ने कहा कि 30 जून 2026 तक NCR से बनने वाली और एनसीआर तक जाने वाली बसों को इलेक्ट्रिक और सीएनजी मोड में कन्वर्ट करना है.
सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस6 मानक वाली डीजल बसें ही चलेंगी. इसके अलावा, 30 जून 2026 तक CAQM ने ये भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर से आने वाली बसें इलेक्ट्रिक मोड (Electric Mode) पर ही चलेंगी.
Delhi Air Pollution: हरियाणा के लिए निर्देश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हरियाणा और दिल्ली में चलने वाली सभी सरकारी बस EV/CNG/ BS-VI डीजल वाली होंगी. ये नियम 1 नवंबर से लागू होगा. हालांकि ये नियम प्राइवेट बस और स्टेट पीएसयू की ओर से संचालित बसों पर भी लागू होगा. इसी तरह के निर्देश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के उन शहरों के लिए भी लागू किए गए हैं, जो NCR में आते हैं.
10:58 AM IST