NIA की मुंबई में 6 जगहों पर छापेमारी, जब्त की गई फेक करंसी; सामने आया ‘D-Company’ का रोल
ऑफिशियल बयान के मुताबिक, NIA की मुंबई शाखा के टीम ने बुधवार को अनेक परिसरों पर छापे मारे थे जिनमें आरोपियों और संदिग्धों के घर और कार्यालय शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ठाणे से जाली नोट जब्ती के मामले में मुंबई में छह स्थानों पर तलाशी ली और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. एनआईए ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जाली नोट बांटे जाने में प्रथम दृष्टया ‘डी कंपनी’ की भूमिका साबित हुई है. ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने नवंबर 2021 में 2.98 लाख रुपये मूल्य के फेक करेंसी जब्त किये थे. ‘डी-कंपनी’ भगोड़े कुख्यात अपराधी और 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम से जुड़े गिरोह को कहा जाता है.
₹2,000 मूल्य के फेक भारतीय करेंसी की जब्ती
बयान के मुताबिक, NIA की मुंबई शाखा के टीम ने बुधवार को अनेक परिसरों पर छापे मारे थे जिनमें आरोपियों और संदिग्धों के घर और कार्यालय शामिल हैं. बयान में कहा गया कि जब्त की गयी सामग्री में धारदार हथियार, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज वगैरह शामिल हैं. इसमें कहा गया कि ये सामग्री फेक करेंसी से जुड़े गिरोह से डी-कंपनी के सीधे तार जुड़े होने की बात साबित करने वाले एनआईए के पहले के निष्कर्षों की पुष्टि करती है. मामला 2,000 रुपये मूल्य के फेक भारतीय करेंसी की जब्ती से जुड़ा है.
आरोपियों और संदिग्धों की अनेक संपत्तियों पर छापे
एनआईए ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नौपाड़ा थाने में 18 नवंबर, 2021 को मूल रूप से दर्ज मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और IPC के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान रियाज और नासिर के रूप में हुई थी. दोनों मुंबई के रहने वाले हैं और इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. ठाणे पुलिस ने तलाशी ली थी और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. इस मामले में एनआईए ने जांच संभाली थी और 7 फरवरी, 2023 को मामला पुन: दर्ज किया था. बयान के मुताबिक एनआईए ने मामले में अपनी जांच के तहत बुधवार को आरोपियों और संदिग्धों की अनेक संपत्तियों पर छापे मारे थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST