काम की बात: कहीं आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं? RBI ने बताया कैसे कर सकते हैं पहचान
Fake Note Alert: देश में पिछले साल के मुकाबले इस साल नकली नोटों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में आप कुछ छोटी बातों का ध्यान रखकर खुद को नकली नोटों केजाल में फंसने से बचा सकते हैं.
Fake Note Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट को पेश कर दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. अगर 500 रुपये के नकली नोट (Fake Note) की बात करें, तो पिछले साल के मुकाबले में इसमें 102 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि अगर आप थोड़ी सी सतर्कता रखें, तो आप नकली नोटों (Counterfeit Notes) के झांसे में फंसने से बच सकते हैं. RBI ने नकली नोटों को पहचानने के लिए कुल 17 प्वाइंट्स की एक लिस्ट शेयर की है, जिसकी सहायता से आप नकली नोटों से बच सकते हैं.
दोगुने तेजी से बढ़े नकली नोट
देश में अगर नकली नोटों की बात करें तो, RBI की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल के मुकाबले 500 रुपये के नकली नोट में 101.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 2000 रुपये के नकली नोट में भी 54.16 फीसदी का इजाफा हुआ है. मार्च 2022 तक देश में मौजूद कुल नकली नोटों में 500 और 2000 रुपये के नोटों का शेयर 87.1 फीसदी है. पिछले साल यह 85.7 फीसदी था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
500 रुपए के नोटों की ऐसे करें पहचान?
500 रुपए का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं. RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं. इन चिन्ह को देखकर आप भी 500 रुपए या 2000 रुपए के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. इनमें फर्क काफी मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी.
ऐसे करें असली 500 रुपए के नोट की पहचान
1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.
10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है.
12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.
13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.
17. देवनागरी में 500 प्रिंट है.
03:50 PM IST