अब रेड क्रॉस पर रेड सिग्नल, भ्रष्टाचार पर CBI की 5 राज्यों में बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) की क्षेत्रीय शाखाओं में जांच शुरू की है.
Red Cross Society: विपक्षी नेताओं के घर सीबीआई (CBI) या ईडी (ED) जैसी संस्थाएं पहुंच जाएं तो राजनीतिक चर्चा का विषय बन जाती हैं, लेकिन इंसान की जिंदगी और मौत के मामले में दखल दे रही बड़ी संस्था रेड क्रॉस (Red Cross) पर अब सीबीआई (CBI) ने लगाम कस ली है. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जो देश में रक्तदान और जरुरतमंद मरीज को ब्लड देने के लिए सबसे बड़ी संस्था मानी जाती है, उस पर सीबीआई ने लगाम कस ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सूत्रों के मुताबिक रेड क्रॉस में सफाई अभियान शुरू हुआ है. कई लोग संस्था में सालों से स्थापित हैं और वहीं पर काफी समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
5 राज्यों में रेड क्रॉस पर कार्रवाई
5 राज्यों के इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के रीजनल ब्रांच में शिकायतें मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की है. ये पांच राज्य हैं - तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार, असम और कर्नाटक. तमिलनाडु - स्टेट ब्रांच में काफी ऐसी अनियमितताएं मिली थी जिस पर स्टेट गवर्नर ने शिकायत की थी. गड़बड़ी की शिकायत के बाद स्टेट ब्रांच में एक्शन चेयरमैन को हटाया गया. मैनेजिंग कमिटी को डिसॉल्व किया गया. यहां राज्यपाल ने HQ को सीबीआई इंक्वायरी की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- NFO से कमाई का मौका! नई स्कीम लॉन्च, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केरल में फंड को लेकर शिकायत थी. चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को हटाया गया है. अंडमान निकोबार में मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख बहुत लंबे समय से पद पर थे, जबकि वो इलेक्टेड नहीं थे लिहाजा उन्हें हटाया गया है. इस बारे में LG ने शिकायत की थी. चेयरमैन और महासचिव को भी हटाया गया है.
असम मैनेजिंग कमिटी के इलेक्शन करवाए जा रहे हैं. नई मैनेजिंग कमिटी बनाई जा रही है. कर्नाटक स्टेट ब्रांच ने रेड क्रॉस के नाम पर ट्रस्ट बनाया था, जबकि कोई ट्रस्ट एक्ट में प्रावधान नहीं है ऐसा कुछ बनाने का. इस मामले में FIR दर्ज करवाई गई है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेंनिग के बाद मिला मुनाफे वाली खेती का आइडिया, अब सालाना ₹25 लाख का हो रहा है कारोबार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:28 PM IST