Bye-Bye स्लो नेटवर्क! कैबिनेट से 5G स्पेक्ट्रम को मिली मंजूरी, जानिए कब से शुरू होगी सेवा
5G Spectrum Approval: स्मार्टफोन के शौकीन और गेमिंग पसंद करने वाले लोगों को अब ज्यादा और अच्छी स्पीड मिलने वाली है. कैबिनेट से 5जी स्पेक्ट्रम के लिए मंजूरी मिल गई है.
5G Spectrum Approval: देश के नागरिकों को जल्द ही स्लो नेटवर्क से छुटकारा मिलने वाला है. देश में जल्द ही 5G की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. कैबिनेट बैठक से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन को मंजूरी दे दी है. यानी कि अब लोगों को 4G के स्लो नेटवर्क से छुटकारा मिलेगा और स्मार्टफोन में 5G की स्पीड जल्द मिलने लगेगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में 5G स्पेक्ट्रम को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन अब फाइनली इसे कैबिनेटसे मंजूरी मिल गई है और जल्द ही 4जी के अलावा देश में लोगों को 5जी की स्पीड का डोज मिलेगा.
8 जुलाई से शुरू होगा आवेदन
कैबिनेट से 5जी स्पेक्ट्रम के लिए मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए 8 जुलाई से आवेदन शुरू हो जाएंगे. वहीं 26 जुलाई से नीलामी से शुरूआत हो जाएगी. आपको बता दें कि 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अक्टूबर से शुरू हो सकती है 5G सेवा
जानकारी के मुताबिक देश में 5जी सेवा की शुरुआत अक्टूबर में हो सकती है. वहीं 15 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू हो सकता है. कुल 72097.85 MHz स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकती है. इसके अलावा इस दौरान कंपनियों को SUC (Spectrum Usage Charges) नहीं देना होगा.
इन फ्रीक्वेंसी बैंड में होगी नीलामी
बता दें कि इस दौरान 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 3300 MHz (मिड), 26 GHz (हाई) फ्रीक्वेंसी बैंड में नीलामी होगी. इसके अलावा कंपनियों को 20 बराबर EMIs में स्पेक्ट्रम की कीमतों को चुकाने की सुविधा दी जाएगी. वहीं प्राइवेट कैप्टिव नेटवर्क स्थापित करने की मंजूरी दी गई है.
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी बधाई
देश के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि भारतीय टेलीकॉम के लिए एक नए दौर की शुरुआत होने वाली है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि 5G स्पेक्ट्रम की शुरुआत हो चुकी है. वहीं कू ऐप पर अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट किया और बताया कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज 5G स्पेक्ट्रम का ऐलान भारत के 5G इकोसिस्टम में विकास का मुख्य कदम है.
12:34 PM IST