कैबिनेट बैठक के बाद जावड़ेकर बोले, लोगों को दो रुपये में गेहूं और तीन में चावल देने के लिए राज्यों को मिलेगा स्टॉक
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए हालात की समीक्षा की गई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में जरूरत की चीजों की दुकानें अगले 21 दिन खुलेंगी. ऐसे में जरूरी समान लेने के लिए दुकानों पर लाइन न लगाएं. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगो को 2 रुपये में गेहूं और 3 रुपये में चावल मिलेगा. खाद्यान की कमी न हो इसके लिए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया राज्यों को 3 महीने का एडवांस राशन देगा.
लोगों को आसानी से मिलेगा राशन (फाइल फोटो)
लोगों को आसानी से मिलेगा राशन (फाइल फोटो)