मंत्रिमंडल ने 4,500 करोड़ रुपए के चीनी पैकेज को टाला, अगले सप्ताह आ सकता है प्रस्ताव
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों को दी जाने वाली उत्पादन सहायता को दोगुना करने तथा चीनी निर्यातक मिलों को परिवहन सब्सिडी देने संबंधी 4,500 करोड़ रुपए के पैकेज पर विचार को टाल दिया है.
मंत्रिमंडल ने 4,500 करोड़ रुपए के चीनी पैकेज को टाला
मंत्रिमंडल ने 4,500 करोड़ रुपए के चीनी पैकेज को टाला
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गन्ना किसानों को दी जाने वाली उत्पादन सहायता को दोगुना करने तथा चीनी निर्यातक मिलों को परिवहन सब्सिडी देने संबंधी 4,500 करोड़ रुपए के पैकेज पर विचार को टाल दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) अगले सप्ताह खाद्य मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है. खाद्य मंत्रालय ने किसानों को विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 5.5 रुपए की उत्पादन सहायता में वृद्धि कर इसे 13.88 रुपए प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव किया है.
उत्पादन सहायता को बढ़ाने और अधिशेष चीनी की लगभग 50 लाख टन की मात्रा का निर्यात करने के लिए चीनी मिलों को 3,000 रुपये प्रति टन की परिवहन सब्सिडी देने का प्रस्ताव, किसानों के चीनी मिलों पर लगभग 13,500 करोड़ रुपए के बकाये का भुगतान निपटान करना सरकार की योजना का हिस्सा है. कल सूत्रों ने कहा था कि चीनी मिलों और गन्ना किसानों की मदद के लिए लगभग 4,500 करोड़ रुपए के खर्च बोझ का वहन करना होगा.
इन कदमों से चीनी मिलें चीनी निर्यात बढ़ा सकेंगी और गन्ना बकाया को खत्म करने में मदद मिलेगी जो मौजूदा समय में 13,567 करोड़ रुपए है. उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को अधिकतम यानी वहां के गन्ना किसानों को 9,817 करोड़ रुपए का भुगतान करना है.
TRENDING NOW
अगले विपणन वर्ष में चीनी उत्पादन चालू वर्ष के 3.2 करोड़ टन से बढ़कर 3.5 करोड़ टन हो जाएगा. चीनी की वार्षिक घरेलू मांग 2.6 करोड़ टन की है. 1 अक्टूबर को चीनी का आरंभिक स्टॉक एक करोड़ टन होने का अनुमान है. सरकार ने पिछले एक साल में नकदी संकट से जूझ रही चीनी मिलों के साथ-साथ गन्ना किसानों को संकट से निजात दिलाने के लिए कई उपाय किए हैं.
सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क को दोगुना कर इसे 100 प्रतिशत कर दिया और निर्यात शुल्क को खत्म कर दिया. सरकार ने चीनी मिलों के लिए 20 लाख टन चीनी निर्यात करना भी अनिवार्य बना दिया. जून में, सरकार ने नकदी संकट से जूझ रहे चीनी उद्योग के लिए 8,500 करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया था. क्षेत्र इस माह समाप्त होने वाले चालू 2017-18 के विपणन वर्ष में रिकॉर्ड 3.2 करोड़ टन चीनी का उत्पादन होने के कारण बहुतायत जैसी स्थिति का सामना कर रहा है.
चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 29 रुपए प्रति किलो तय की गई है. पिछले हफ्ते, सरकार ने अधिशेष चीनी उत्पादन को खपाने और तेल आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए पेट्रोल में मिलावट के लिए गन्ना से सीधे एथनॉल कीमत में 25 प्रतिशत से अधिक वृद्धि को मंजूरी दी है. सीसीईए ने 100 प्रतिशत गन्ने रस से प्राप्त एथनॉल की खरीद मूल्य को 47.13 रुपए की वर्तमान दर से बढ़ाकर 59.13 रुपए प्रति लीटर कर दिया.
06:00 PM IST