सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, जानिए किस उर्वरक पर मिलेगी कितनी सब्सीडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए फॉस्फोरस और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों की सब्सिडी दरों के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सरकार ने इन उर्वरकों के लिए तय किए सब्सीडी के रेट (फाइल फोटो)
सरकार ने इन उर्वरकों के लिए तय किए सब्सीडी के रेट (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए फॉस्फोरस और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों की सब्सिडी दरों के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सरकार उर्वरकों पर देगी इतनी सब्सीडी
उर्वरकों पर सब्सीडी की नई दरों के अनुसार सरकार की ओर से अब एक किलो नाइट्रोजन पर 18.901 रुपये की सब्सीडी दी जाएगी. प्रति किलो फॉस्फोरस वाले ऊर्वरक पर 15.216 रुपये की सब्सीडी दी जाएगी. प्रति किलो पोटाश पर सरकार 11.124 रुपये की सब्सीडी देगी. सल्फर पर सरकार की ओर से प्रति किलो 3.562 रुपये की सब्सीडी दी जाएगी.
आसानी से मिलेंगे उर्वरक
पोटाश और फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों पर वर्ष 2019-20 के दौरान सब्सिडी जारी करने के लिए सरकार लगभग 22875.50 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार द्वारा यह सब्सीडी उपलब्ध कराए जाने से इनका उत्पादन करने वाले और आयातकों के लिए वर्ष 2019-20 के दौरान किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराना आसान हो जाएगा.
TRENDING NOW
इन उर्वरकों पर मिलती है सब्सीडी
सरकार किसानों को रियायती दरों पर उर्वरक, यूरिया और 21 ग्रेड के पोटाश और फॉस्फोरस उर्वरक उपलब्ध कराती है. पोटाश और फॉस्फोरस उर्वरकों पर सब्सिडी 1.4.2011 से प्रभावी एनबीएस योजना द्वारा नियंत्रित की जाती हैं.
12:27 PM IST