Bharat Bandh 2024: किसानों का भारत बंद आज, कहां रहेगा इसका कितना असर...घर से निकलने से पहले जान लें
Bharat Bandh 2024 Updates: आज किसानों के भारत बंद से आपके लिए क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं, घर से निकलने से पहले एक बार ये अपडेट जरूर पढ़ लें, ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
Farmers Bharat Bandh 2024: किसान आंदोलन के बीच आज किसान संगठनों ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर आज भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान किया है. ऐसे में आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का असर दिखाई देगा. इस दौरान देश के तमाम हिस्सों में तमाम कामकाज प्रभावित रह सकता है. इस बार किसान एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसको लेकर किसानों और सरकार के बीच तीन बार बातचीत की जा चुकी है.
गुरुवार को देर रात 1:30 बजे तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच तीसरे दौर की वार्ता चली. बैठक का जो भी नतीजा होगा, वो सामने आ ही जाएगा. लेकिन फिलहाल आज किसानों के भारत बंद से आपके लिए क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं, घर से निकलने से पहले एक बार ये अपडेट जरूर पढ़ लें.
जानिए क्या बंद रहेगा और क्या नहीं
किसानों के भारत बंद के चक्कर में अगर आप ये सोच रहे हैं कि आज बैंकों में काम होगा या नहीं, तो परेशान न हों. आज भारत बंद के दौरान भी सरकारी दफ्तर, स्कूल और बैंक खुले रहेंगे. हालांकि परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक, सेवा क्षेत्र के संस्थान और कुछ निजी कार्यालय बंद रह सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौतमबुद्ध नगर से सटे दिल्ली के मार्गों पर यातायात दबाव होने के कारण कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने हेतु कृपया मेट्रों का अधिक से अधिक प्रयोग करें. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा. ड्राइवर यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.
भारत बंद का असर दिल्ली में कम ही दिखने के आसार हैं. दिल्ली में 700 बाजार और औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे. लेकिन सड़कें बंद होने की वजह से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित की हैं. हालांकि भारत बंद की वजह से नोएडा में धारा 144 लागू है.
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू)-चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने गुरुवार को कहा कि किसान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राज्य के सभी टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे. इसके चलते प्रशासन ने एहतियाती कदम के तौर पर हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित कर दिया है. हरियाणा पुलिस ने यात्रियों को एहतियात के तौर पर चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करने के बजाय ट्रेनों का विकल्प चुनने की सलाह दी. साथ ही, बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है.
पंजाब में बड़े स्तर पर इस भारत बंद का असर नजर आ सकता है. भारत बंद के बीच ही पंजाब के जालंधर में ट्रांसपोटरों औऱ ऑटो, टैक्सी यूनियन ने बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि 16 फरवरी को यातायात बंद रखेंगे और वे किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे.
पंजाब में चार घंटे के लिए रेल रोको का आह्वान किया गया है. किसान कई जगहों पर रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं. दिल्ली-अमृतसर रूट पर कई जगह किसान धऱना दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शताब्दी औऱ शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ही खत्म कर दिया गया है.
आंदोलनकारी संगठन ने आम लोगों से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को प्रभावित न करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली एम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवा पर इसका असर नहीं होने की संभावना है.
09:07 AM IST