Bengal Business Summit 2023: मुकेश अंबानी समेत कई उद्योगपति हो सकते हैं शामिल, 21-22 नवंबर को है कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल ने अपनी आर्थिक साकारी शक्ति में तेजी से बदलाव करते हुए आगामी सप्ताह में 7वां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी और अन्य उद्योगपतियों की भागीदारी हो सकती है.
पश्चिम बंगाल तेजी से खुद को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में तब्दील कर रहा है. अगले सप्ताह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का 7वां संस्करण आयोजित होने वाला है. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सहित आईटीसी, अंबुजा नियोतिया और हीरानंदानी समूह जैसी कंपनियों के शीर्ष उद्योगपतियों के भाग लेने की संभावना है. इस साल बीजीबीएस का आयोजन 21 और 22 नवंबर को होना है और साथ ही समापन समारोह शहर के अलीपुर इलाके में धनधान्य थिएटर में आयोजित किया जाएगा राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेगा हिस्सा
ब्रिटेन के उप उच्चायोग ने कहा कि व्यवसायों और संस्थानों का 55 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के बीजीबीएस में आएगा. ब्रिटेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) के सातवें संस्करण में अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल लाएगा. भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कहा कि वो बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन से ब्रिटिश व्यवसायों को विस्तार करने में मदद मिलेगी और बंगाल की कंपनियां ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति बढ़ा सकेंगी.
ये उद्योगपति होंगे शामिल
अधिकारी ने कहा कि हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अडाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडाणी दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे या नहीं. समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस साल के बीजीबीएस में मुकेश अंबानी के शामिल होने की संभावना है. अन्य उद्योगपति जैसे संजीव गोयनका, संजीव पुरी, पूर्णेंदु चट्टोपाध्याय, हर्षवर्द्धन नियोतिया और सज्जन जिंदल उपस्थित रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस दिन होगा शुरू
इस साल बीजीबीएस का आयोजन 21 और 22 नवंबर को होना है और साथ ही समापन समारोह शहर के अलीपुर इलाके में धनधान्य थिएटर में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सितंबर में निवेश तलाशने के लिए स्पेन और दुबई की अपनी यात्रा के दौरान कई उद्योगपतियों से मुलाकात की थी.
09:34 AM IST