Avatar 2 Teaser: यूट्यूब पर छाया James Cameron की मच अवेटेड फिल्म ‘अवतार 2’ का धमाकेदार टीजर, मिले इतने व्यूज
Avatar 2 teaser trailer on YouTube: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘अवतार’ के सीक्वल के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है.
16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी फिल्म. (फोटो सोर्स-स्क्रीनशॉट)
16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी फिल्म. (फोटो सोर्स-स्क्रीनशॉट)
Avatar 2 teaser trailer on YouTube: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल के टीजर को रिलीज कर दिया गया है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यह फिल्म तेजी के साथ ट्रेंड करने लगी. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘अवतार’ के सीक्वल के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है.
अवतार के पहले भाग ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. ऐसे में फिल्म के दूसरे भाग से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें होगी. टीजर में कमाल के दृश्य लोगों को बेहद रोमांचित करने का काम कर रही है. करीब 1 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में पानी के भीतर और बाहर के कुछ बेहद ही जबरदस्त सीन को दिखाया गया है. यू-ट्यूब पर लगातार इस टीजर के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी फिल्म
इस टीजर को अब तक 3,15,547 लोगों द्वारा देखा जा चुका है. यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. भारत में इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की पहली झलक लॉस वेगास के सिनेमाकॉन में 27 अप्रैल को दिखाई गई थी. लेकिन अब सभी के लिए इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
पहली फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. उस दौरान इस वैश्विक बॉक्स ऑफिस यानि कि वर्ल्डवाइड पर $2.84 बिलियन (21,935 करोड़ भारतीय रुपए) के साथ दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई थी. ऐसे में फिल्म के दूसरे भाग भी कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का काम कर सकती है.
05:31 PM IST