संडे को क्या करते हैं आनंद महिंद्रा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप?
21 अरब डॉलर आमदनी वाले समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के अध्यक्ष और 1.6 अरब डॉलर संपत्ति की मालिक आनंद महिंद्रा रविवार के दिन क्या करते होंगे? वो अपना संडे कैसे बिताने हैं, ये जानने की दिलचस्पी सभी को होगी.
आनंद महिंद्रा ने बताया कि रविवार के दिन उन्हें कुछ भी नहीं करना पसंद है (फोटो- पीटीआई)
आनंद महिंद्रा ने बताया कि रविवार के दिन उन्हें कुछ भी नहीं करना पसंद है (फोटो- पीटीआई)
21 अरब डॉलर आमदनी वाले समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के अध्यक्ष और 1.6 अरब डॉलर संपत्ति की मालिक आनंद महिंद्रा रविवार के दिन क्या करते होंगे? वो अपना संडे कैसे बिताने हैं, ये जानने की दिलचस्पी सभी को होगी. अब इस बात का खुलासा खुद आनंद महिंद्रा ने किया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि संडे के दिन कुछ भी नहीं करना चाहता हैं.
Never have I seen a poster that better explains my Sunday state of mind pic.twitter.com/uBxsyg9qMJ
— anand mahindra (@anandmahindra) November 25, 2018
आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दो भालू आपस में बातें कर रहे हैं. बातचीत इस तरह है- 'पहला भालू- आज क्या करने का इरादा है. दूसरा भालू- कुछ नहीं. पहला भालू- तुमने कल भी यही किया था. दूसरा भालू- वो काम अभी पूरा नहीं हुआ है.' यानी भालू आज भी कुछ नहीं करना चाहता है. आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'मैंने कभी इससे बढ़िया पोस्टर नहीं देखा जो संडे के दिन मेरे मन की स्थिति को बताता हो.'
I was home,but my cable company didn’t allow access to Sony so ‘effectively’ I wasn’t home.The track record of victories when I’m out of the house remains unblemished! I think we were cheated of a series win by the weather Gods,but huge applause for TeamIndia for making it even https://t.co/DccRgX8rqy
— anand mahindra (@anandmahindra) November 25, 2018
TRENDING NOW
इसके बाद महिंद्रा ने एक और ट्वीट कर बताया कि वे रविवार के दिन घर पर ही थे और भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच देखना चाहते थे, लेकिन केबल कंपनी की वजह से देख नहीं पाए. उन्होंने लिखा, 'मैं घर पर था, लेकिन मेरे केबल पर सोनी (चैनल) नहीं आ रहा था, तो एक तरह से मैं घर पर नहीं था.' उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं घर पर नहीं रहता हूं, तो जीत का रिकॉर्ड बेहतरीन है.' उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की. आनंद महिंद्रा ट्वीटर पर रोचक ट्वीट करते हैं, जो अक्सर सुर्खियों में भी आते हैं.
08:36 PM IST