दिव्यांग बुज़ुर्ग ने कबाड़ से बनाया ई-रिक्शा, आनंद महिंद्रा ने कहा- मैं मिलने आऊंगा और...
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस शख्स के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल बुजुर्ग का वीडियो देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से नई और अनोखी प्रतिभाओं की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से नई और अनोखी प्रतिभाओं की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.
टैलेंट किसी पहचान का मोहताज नहीं. बस जरूरत है उसे सामने लाने की. ऐसा ही एक टैलेंट सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. दिव्यांग बुजुर्ग ने कबाड़ से ई-रिक्शा तैयार किया है. बात यहीं खत्म नहीं होती. ई-रिक्शा तैयार करने वाले इस हीरे की क्रद करने वाला जौहरी भी मिल गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस शख्स के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल बुजुर्ग का वीडियो देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उनके काम में निवेश का भी मन बनाया है.
ई-वेस्ट से बनाया ई-रिक्शा
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से नई और अनोखी प्रतिभाओं की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. इस बार वह किसी युवा के कायल नहीं हुए. न ही उन्होंने किसी इमोशनल वीडियो को शेयर किया है. बल्कि एक ऐसे व्यक्ति का हाथ थामने का मन बनाया है, जो 60 वर्ष के बुजुर्ग हैं. महिंद्रा इस 60 वर्षीय बुजुर्ग के टैलेंट से हैरान हैं. यह शख्स उम्रदराज होने के साथ ही दिव्यांग भी है. लेकिन, बावजूद इसके मजबूर होने के बजाए एक नया उदाहरण पेश किया है. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक कबाड़ से एक ई-रिक्शा बना डाला है. आनंद महिंद्रा ने जब इस टैलेंट देखा तो ट्वीट कर उनसे मिलने और उनकी मदद करने की बात कह डाली.
कौन है विष्णु पटेल?
विष्णु पटेल, गुजरात के सूरत में रहने वाले हैं. 60 साल के विष्णु जन्म से ही दिव्यांग है. जन्म से ही उन्हें ठीक से सुनने में दिक्कत थी. बदकिस्मती देखिए जन्म से कुछ समय बाद ही वो पोलियो का भी शिकार हो गए. इन हालातों ने भी उन्हें कमजोर नहीं पड़ने दिया. बिना किसी मदद और फंडिंग के उन्होंने रि-साइकिल्ड वेस्ट से इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किए. इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ की मदद से बने ई-रिक्शा तैयार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विष्णु पटेल का वीडियो देखिए
@anandmahindra thought sharing this video with you. He’s Divyang ever since he was 1yr, can’t hear but his Skills are powerful. He knows tricks that can make things work alternatively. He’s impressing all of us since I was 1yr. I hope you like it. pic.twitter.com/y8oLUE6hqK
— Nilesh Patel (@BusinessPiers) January 5, 2020
निलेश पटेल नाम के एक शख्स ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. नीलेश ने लिखा विष्णु जी कितने टैलेंटेड हैं और शायद आनंद जी को उनकी प्रतिभा पसंद आ जाए. विष्णु पटेल का दावा है कि वह अब तक 7 बैटरी से चलने वाले व्हीकल तैयार कर चुके हैं. इसमें टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर तक शामिल हैं.
आनंद महिंद्रा ने सराहा
Fabulous story. I’ll reach out to him to see if I can invest in upgradations for his workshop. In fact he’s inspired me to personally set aside ₹1 cr as an initial fund to invest in micro entrepreneurs like him in the country. So much talent & innovation waiting for recognition https://t.co/hM46jv264o
— anand mahindra (@anandmahindra) January 11, 2020
वीडियो को री-ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'ये शानदार कहानी है, मैं उनसे मिलने पहुंचूंगा और देखूंगा कि क्या मैं उनकी वर्कशॉप को बढ़ाने के लिए कुछ निवेश कर सकता हूं. यही नहीं, इन्होंने मुझे इनके जैसे छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए अलग से 1 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए प्रेरित किया है. कई प्रतिभाएं और इनोवेशन पहचान के इंतजार में हैं.' महिंद्रा के ये जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग विष्णु और आनंद महिंद्रा की तारीफ कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अब तक आनंद महिंद्रा की तरफ से किया गया ट्वीट कई लोगों ने री-ट्वीट किया है. साथ ही उसे लगातार प्रोमोट कर रहे हैं.
07:12 PM IST