आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर करते हैं ऑफिस काम
लॉकडाउन के चलते ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सहूलियत दी है.
Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने बारे में एक सिक्रेट शेयर किया है.
Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने बारे में एक सिक्रेट शेयर किया है.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते तमाम कंपनियां और कारोबार बंद हैं. ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सहूलियत दी है. घर से काम करते हुए डायरेक्टर से लेकर कर्मचारियों तक के सामने नए-नए अनुभव निकलकर सामने आ रहे हैं. लोग अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान अपने बारे में एक सिक्रेट शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो वर्क फ्रॉम होम की स्थिति के बारे दिखाया गया है. फोटो के एक तरह एक आदमी कोट-पेंट पहकर हाथ में लैपटॉप लिए काम कर रहा है. इस फोटो का कैप्शन दिया है 'एक्सपेक्टेशन'.
फोटो के दूसरे हिस्से में एक आदमी लुंगी पहने रसोई में खाना बनाते हुए दिखाया गया है. रसोई में ही ऑफिस का काम करने के लिए लैपटॉप दिखाया गया है. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है 'रियल्टी'.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अपने बारे में कुछ हकीकत शेयर करते हुए लिखा है कि वह भी घर पर शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर ऑफिस का काम करते हैं, लेकिन इस दौरान खास ध्यान रखते हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी कुर्सी से खड़े न हों.
On a lighter note, this is from my #whatsappwonderbox. And I have a confession to make:On some Video Calls from home, I DID wear a lungi under my shirt. Didn’t have to stand up at any point during the meetings, but I suspect my colleagues may ask me to do so after this tweet! pic.twitter.com/e1IElefNaa
— anand mahindra (@anandmahindra) April 5, 2020
उनके इस ट्ववीट को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग तमाम तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और कुछ लोगों ने वर्क फ्रॉम होम की अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोना वायरस के कारण इन दिनों दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग का चलन बढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग वायरस के संक्रमण को रोके जाने का एक उपाय है. जिसके चलते बहुत सारे लोग दफ्तर के कामकाज घर से कर रहे हैं.
09:33 AM IST