दक्षिण कोरिया का ये आइडिया Anand Mahindra को खूब भाया, नितिन गडकरी को टैग कर कहा- What an idea Sirji...
Anand Mahindra Tweet: कोरिया के हाई वे पर सोलर सिस्टम के पेनलों से ढका एक साइकिल का रास्ता नजर आ रहा है. आनंद महिंद्रा इस वीडियो को देख काफी इंप्रेस हुए हैं
Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने दिलचस्प ट्वीट्स को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी वो किसी की मदद करते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी अच्छे-अच्छे आईडिया सजेस्ट करते हुए. बुधवार यानी 28 फरवरी को उन्होंने दक्षिण कोरिया की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कोरिया के हाई वे पर सोलर सिस्टम के पेनलों से ढका एक साइकिल का रास्ता नजर आ रहा है. आनंद महिंद्रा इस वीडियो को देख काफी इंप्रेस हुए हैं, जिस आईडिया को उन्होंने नितिन गडकरी को टैग कर शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया के ट्रैफिक सिस्टम को दिखाया है. इस वीडियो में अगर आप देखें, को एक हाई-वे नजर आ रहा हैस, जिसमें दोनों तरफ गाड़ियों के लिए रास्ता है, लेकिन सड़क के बीच में सोलर पैनलों से ढका एक साइकिल ट्रेक नजर आ रहा है. इस ट्रैक का फायदा ये है कि साइकिल से चलने वाले लोग छांव में चलेंगे और गर्मी से उनका बचाव हो सकेगा. इसके साथ-साथ वो ट्रैफिक से भी बच सकेंगे. दूसरी तरफ इस सिस्टम से लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी.
What an idea sirji… We have been doing similar things by covering canals, but this would substantially increase coverage. It’s worth looking at even if cyclists don’t use expressways…and who knows, maybe it’ll kick off a recreational cycling boom.. @nitin_gadkari https://t.co/zrZk8CqjFK
— anand mahindra (@anandmahindra) March 2, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा को ये आईडिया काफी इंट्रस्टिंग लगने लगा. क्योंकि इसमें बेहतर समझ से मोटर वाहन चलाने वाले, साइकिल से चलने वाले सबका फायदा नजर आ रहा है, साथ ही सोलर उर्जा का भी फायदा मिल रहा है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महिंद्रा ने गडकरी को किया टैग
आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'वाह!' क्या आईडिया है, हम ऐसे ही नहरों को ढककर काम करते रहे हैं, लेकिन इस तरह से कवरेज का दायरा बड़ा होगा. यह देखने लायक है, हालांकि साइकिल चलाने वाले एक्सप्रेसवे का उपयोग न करें. और कौन जानता है, शायद इस दिलचस्प तरीके के चलते साइकिल चलाने वालों की संख्या में वृद्धि आये. आनंद महिंद्रा दक्षिण कोरिया के इस आईडिया से काफी प्रभावित हुए.
हाल ही में एक ठेले वाले को दिया था आईडिया
Anand Mahindra ने हाल ही में एक ठेले की तस्वीर भी शेयर की थी. इस ठेले पर ऊपर में बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, 'Oberoi Hotel.' इस तस्वीर के बीच में लिखा है, 'चाय कॉफी.' इसके सबसे नीचे में लिखा है, 'नोटः- हमारी दिल्ली में कोई ब्रांच नहीं हैं.' इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, 'बड़ा सपना देखो...#Monday Motivation"
02:31 PM IST