क्या खूब दिखती है ये कार, ना रुकेगा खाना, न थमेगी रफ्तार- आनंद महिंद्रा ने कहा- यही है E-Mobility!
Anand Mahindra tweet: आनंद महिंद्रा की इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया और कुछ ने कहा Unhygenic है इस पर खाना खाना. जानिए क्या है इस E-Mobility में ऐसा खास
Anand Mahindra tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स को लेकर छाए रहते हैं. उनके अधिकतर ट्वीट्स काफी इंट्रस्टिंग होते हैं. इन पर लोगों का क्रेज काफी बना रहता है. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीट की है, जिसमें एक अनोखी गाड़ी नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 31,500 लोग लाइक, 260 कोट ट्वीट्स और 3,467 से ज्यादा लोग रीट्वीट्स कर चुके हैं. अब देखना ये होगा कि आखिरकार इस वीडियो में ऐसा क्या है, जिसे लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Anand Mahindra ने जो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, उसमें 4 लड़के एक डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं लेकिन ये कोई आम डाइनिंग टेबल नहीं है. यह मूवेबल डाइनिंग टेबल है, जिस पर बैठकर चारों लड़के खाना खाते हुए फ्यूल रीफिलिंग स्टेशन पर पहुंचे और डाइनिंग टेबल में फ्यूल रीफिल कराया. इसके बाद वो खाना खाते हुए ही आगे बढ़ गए.
I guess this is e-mobility. Where ‘e’ stands for eat… pic.twitter.com/h0HKmeJ3AI
— anand mahindra (@anandmahindra) July 3, 2022
आनंद महिंद्रा ने दिया E-Mobility का नाम
बता दें कि इस डाइनिंग टेबल के नीचे पहिए लगे हुए थे और नीचे की तरफ एक इंजन भी फिट किया गया था, जिससे पहियों को चलाया जा रहा है. आनंद महिंद्रा को ये वीडियो काफी इंट्रस्टिंग लगा, जिसे रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि ये ई-मोबिलिटी (E-Mobility) है. जहां 'ई' का मतलब खाने से है...'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस वीडियो को देख लोगों ने इस पर काफी अट्रेक्टिंग कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लंदन की साइकिल ई-एटर का एक वीडियो शेयर किया है, जो की एक खाने की टेबल है, उस पर लोग खाना खा रहे हैं और वो आगे बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही एक यूजर ने इस वीडियो को देख कहा कि, 'खाना हायजेनिक रहेगा, क्योंकि इसमें धूल मिट्टी, आवाम प्रदूषण से ऐसा खाना हेल्थ को खराब करेगा.'
05:04 PM IST