Amul Price Hike: 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ दूध, अमूल ने जारी की नई रेट लिस्ट, 17 अगस्त से लागू होंगे नए दाम
Amul Price Hike: अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी.
Amul Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल (AMUL) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 500 मिली के अमूल दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे. नई कीमतों के मुताबिक, अब कस्टमर्स को अमूल गोल्ड के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 31 रुपये, अमूल ताजा के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 25 रुपये और अमूल शक्ति के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 28 रुपये देने होंगे.
कल से लागू होंगी नई कीमतें
एक प्रेस रिलीज में अमूल ने बताया कि नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होंगी. कीमतों में इस वृद्धि का असर अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई और पश्चिम बंगाल में होगी.
Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, marketer of milk&milk products under the brand name Amul, increases milk prices by Rs 2/litre in Ahmedabad & Saurashtra of Gujarat, Delhi NCR, WB, Mumbai &all other markets where Amul is marketing its fresh milk effective from 17 Aug pic.twitter.com/8e0yEbc5xq
— ANI (@ANI) August 16, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों बढ़ी कीमतें
अमूल ने कीमतों में इस वृद्धि को लेकर कहा कि दूध के उत्पादन लागत में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही ऑपरेशनल कॉस्ट भी बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है.
02:37 PM IST