OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय-किआरा की 'लक्ष्मी बॉम्ब', पहले ही तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
सिनेमा हॉल बंद हैं, जिसकी वजह से बड़ी फ़िल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार हैं. इस कड़ी में अक्षय-किआरा की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी है.
फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
कोरोना वायरस (Coronavirus) में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पूरा भारत बंद रहा. अभी भी कुछ जगह पूरी तरह पाबंदियां हैं. सबसे ज्यादा असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दिखा है. सिनेमा जगत लॉकडाउन में पूरी तरह सुस्त पड़ा है. कई फिल्मों की शूटिंग ठप पड़ गई तो कई फिल्मों की रिलीज टालनी पड़ी. अब बॉलीवुड के लिए नया दौर शुरू हुआ है. सिनेमाघरों के बजाए फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी.
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'लक्ष्मी बॉम्ब'
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस किआरा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म को ईद पर रिलीज करने की प्लानिंग थी. लेकिन, लॉकडाउन के चलते अब इसे ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा.
125 करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स!
कोरोना ने इस साल पूरी दुनिया के कई प्लान चौपट किए हैं. बॉलीवुड को भी अपना तरीका बदलना पड़ रहा है. सिनेमा हॉल बंद हैं, जिसकी वजह से बड़ी फ़िल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार हैं. इस कड़ी में अक्षय-किआरा की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी है. अक्षय और किआरा की फिल्म के डिजिटल राइट्स को बेच दिया गया है. खास बात यह है कि राइट्स को 125 करोड़ रुपए में बेचा गया है. जो OTT प्लेटफॉर्म पर किसी भी फिल्म के लिए रिकॉर्ड तोड़ कीमत है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रिलीज डेट अभी तय नहीं
फिल्म की रिलीज डेट अभी डिसाइड नहीं हुई है. लेकिन, यह लगभग तय है कि फिल्म को Hotstar पर रिलीज किया जाएगा. रिलीज डेट इसलिए तय नहीं हुई है क्योंकि कुछ पोस्ट प्रोडक्शन काम अभी बाकी है. निर्माता कम से कम टीम में फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन खत्म करना चाहते हैं.
60-70 करोड़ के बिकते हैं राइट्स
अमूमन फिल्मों के डिजीटल राइट करीबन 60-70 करोड़ के आसपास बिकते हैं, लेकिन लक्ष्मी बॉम्ब के राइट्स 125 करोड़ में बिके हैं. माना जा रहा है कि अगर फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया जाता तो आसानी से 100-200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेती. OTT प्लेटफॉर्म से फिल्म वर्लडवाइड रिलीज होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बता दें कि अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब से पहले फिल्म गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म को अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज किया जा रहा है. इसको देखते हुए अब खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है.
03:19 PM IST