सरकार ने विज्ञापन कंपनियों पर चलाया चाबुक, कहा- सोशल मीडिया पर न खेलें लुका-छिपी का खेल, खुलकर दिखाएं ऐड
केंद्र सरकार ने कहा है कि उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए विज्ञापनों में दी गई सूचनाओं या दावों (Disclosures) को प्रमुखता से दिखाना चाहिए, न कि हैशटैग (Hashtags) या लिंक (links) के रूप में.
सरकार ने कहा, विज्ञापन के दावे प्रमुखता से दिखाए जाएं, हैशटैग या लिंक के रूप में नहीं.
सरकार ने कहा, विज्ञापन के दावे प्रमुखता से दिखाए जाएं, हैशटैग या लिंक के रूप में नहीं.
केंद्र सरकार ने विज्ञापन कंपनियों को फटकार लगाई है. सरकार ने विज्ञापन कंपनियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अब वे सोशल मीडिया पर कोई जानकारी नहीं छिपा सकते. केंद्र सरकार ने कहा है कि उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए विज्ञापनों में दी गई सूचनाओं या दावों (Disclosures) को प्रमुखता से दिखाना चाहिए, न कि हैशटैग (Hashtags) या लिंक (links) के रूप में.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मुंबई में एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए सोशल मीडिया विज्ञापन (social media advertising) को जिम्मेदारी से संचालित करने के महत्व पर भी जोर दिया.
ये भी पढ़ें- मक्का, शहद उत्पादक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने बनाया खास प्लान, जानिए पूरी डीटेल
50 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि आज देश में सोशल मीडिया यूजर्स 50 करोड़ से ज्यादा हैं, ऐसे में विज्ञापनों को जिम्मेदारी के साथ दर्शाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभावशाली और लोकप्रिय व्यक्तियों को एडवरटाइजर्स से संबंधित हर उस तथ्य का खुलासा करने की जरूरत है, जिससे उनके प्रस्तुतीकरण की साख प्रभावित होने की संभावना है.
सिंह ने कहा, ये सूचनाएं ऐसे दी जानी चाहिए कि उपभोक्ता इन्हें नजरंदाज न कर पाएं और इन्हें कई Hashtags और Links के बीच में नहीं रखना चाहिए. सिंह ने कहा कि तस्वीरों में विज्ञापन के दौरान ये सूचनाएं तस्वीर के ऊपर स्पष्ट दिखनी चाहिए और वीडियो में विज्ञापन के दौरान ये सूचनाएं वीडियो-ऑडियो, दोनों माध्यमों से दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! अब 45 दिनों तक खराब नहीं होंगे मगही पान के पत्ते, दोगुनी होगी कमाई
विज्ञापन से उपभोक्ता न हों भ्रमित
लाइव टेलीकास्ट के दौरान सूचनाएं लगातार और उचित स्थान पर लगाकर दी जानी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित करना विनिर्माताओं, सेवा प्रदाताओं, विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि उनके विज्ञापन से उपभोक्ता भ्रमित न हों.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
06:42 PM IST