Aadhaar पर सरकार ने BPL परिवारों को दी एक और सहूलियत, जानिए क्या हुआ ऐलान
अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है तो भी आपके परिवार को राशन मिलना बंद नहीं होगा. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में बताया कि राज्यों को इसके लिए निर्देशित किया गया है.
किसी को भी राशन देने से न मना किया जाए. (Dna)
किसी को भी राशन देने से न मना किया जाए. (Dna)
अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है तो भी आपके परिवार को राशन मिलना बंद नहीं होगा. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में बताया कि राज्यों को इसके लिए निर्देशित किया गया है. वे सिर्फ 'आधार कार्ड' नहीं होने के कारण किसी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के किसी लाभार्थी का नाम राशन कार्ड (Ration Card) डाटा बेस से नहीं हटाया जाए. उसे राशन देने से न मना किया जाए.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से बार-बार कहा है कि केवल Aadhaar न होने के कारण लाभार्थियों को अनाज देने से मना न किया जाए. यही नहीं अगर Aadhaar वेरिफिकेशन विफल भी होता है तो दूसरे डॉक्युमेंट से उनकी पहचान पूरी की जाए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ सही तरीके से दिलाने के लिए लाभार्थियों की बायोमेट्रिक सूचना से संबंधित उनकी विशिष्ट पहचान के लिए आधार का लाभ उठाना शामिल है.
TRENDING NOW
उन्होंने बताया कि अब तक देश में 5.35 लाख उचित मूल्य की दुकानों में से करीब 4.58 लाख दुकानों को आधार प्रमाणन सुविधा से लैस ई-पीओएस उपकरणों से स्वचालित बनाया गया है.
मंत्री ने सदन को बताया कि देशभर में 86 फीसदी राशन कार्डो (करीब 20 करोड़) और 81.5 फीसदी (65 करोड़) लाभार्थियों का आधार नंबर से जोड़ दिया गया है.
08:56 PM IST