बच्चे का भी है Aadhaar तो आपके लिए जरूरी है ये खबर, परेशानी से बच जाएंगे
Aadhaar: इसके लिए बच्चे को अपने नजदीक के स्थायी आधार केंद्र ले जाकर इसी आधार नंबर से बायोमेट्रिक डिटेल को आप अपडेट कर सकते हैं. छोटे बच्चों (0-5 साल तक) का आधार कार्ड नीले रंग का होता है.
15 साल बाद बच्चे को एक सामान्य आधार जारी किया जाता है. (जी बिजनेस)
15 साल बाद बच्चे को एक सामान्य आधार जारी किया जाता है. (जी बिजनेस)
अगर आपने अपने बच्चे का आधार बनवा रखा है और वह पांच साल का या 15 साल का हो गया है तो आप उसके आधार को अपडेट करना न भूलें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके बच्चे का आधार अमान्य हो जाएगा. इसके लिए बच्चे को अपने नजदीक के स्थायी आधार केंद्र ले जाकर इसी आधार नंबर से बायोमेट्रिक डिटेल को आप अपडेट कर सकते हैं. छोटे बच्चों (0-5 साल तक) का आधार कार्ड नीले रंग का होता है.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुताबिक, बच्चों के आधार को अपडेट करने पर बायोमेट्रिक डिटेल यानी फोटो, फिंगर प्रिंट और आंखों की डिटेल अपडेट करानी होती है. आपको बता दें इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होती है. यह सेवा आपके नजदीक के किसी भी स्थायी आधार केंद्र पर उपलब्ध है. चाहें तो आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक खास नंबर 1947 पर कॉल कर या आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in जान सकते हैं.
Update the biometric details of your child in their Aadhaar after they complete 5 and 15 years. Hear it from @VarunAaron . Click here https://t.co/oGDtNXaH2l x&AspxAutoDetectCookieSupport=1 to locate an enrolment center near to you. pic.twitter.com/KGkM52abQo
— Aadhaar Office Bengaluru (@UIDAIBengaluru) August 23, 2019
अगर बच्चा 15 साल के अधिक उम्र का हो गया है तो उसके आधार अपडेट में 10 उंगलियों के फिंगर प्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ लिए जाते हैं. यही प्रक्रिया इस उम्र से पहले की स्थिति में भी अपनाई जाती है. 15 साल बाद एक बार अपडेट होने के बाद ये सारी प्रक्रिया फिर नहीं दोहराई जाती है. तब फिर सामान्य आधार जारी किया जाता है.
01:54 PM IST