Aadhaar में रेंट एग्रीमेंट से बदल सकते हैं अपना एड्रेस, जानें अपडेट करने का तरीका
यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) वैलिड प्रूफ देने पर आधार कार्ड में पता बदलने का विकल्प देता है. जो लोग रेंट पर रहते हैं, उन्हें कई बार अपना घर बदलना पड़ता है.
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए रेंट एग्रीमेंट का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए यह मान्य दस्तावेज है.
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए रेंट एग्रीमेंट का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए यह मान्य दस्तावेज है.
आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल एड्रेस प्रुफ के तौर पर भी होता है. इसलिए जरूरी है कि अपना लेटेस्ट पता अपने आधार कार्ड पर जरूर अपडेट करा लें. किराए पर रहने वालों को अक्सर एड्रेस अपडेट कराने में थोड़ी दिक्कतें आती हैं. लेकिन, इसका एक तरीका है. यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) वैलिड प्रूफ देने पर आधार कार्ड में पता बदलने का विकल्प देता है. जो लोग रेंट पर रहते हैं, उन्हें कई बार अपना घर बदलना पड़ता है. घर बदलने पर उन्हें आधार कार्ड पर दर्ज एड्रेस को भी हर बार बदलना पड़ता है. आप आधार कार्ड अपडेट करने के लिए रेंट एग्रीमेंट का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए यह मान्य दस्तावेज है.
वैलिड एड्रेस प्रूफ है रेंट एग्रीमेंट
आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल (Aadhaar self service portal) पर आप आसानी से अपना पता बदल सकते हैं. आप अपने रेंट अग्रीमेंट (Rent Agreement) को भी वैलिड आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत-से लोगों की शिकायत होती है कि रेंट एग्रीमेंट को रिजेक्ट कर दिया जाता है, लेकिन यह सही नहीं है. हम यहां बता रहे हैं दो खास स्टेप्स जिनसे यह रिजेक्ट नहीं होगा.
ऐसे करेंगे तो रिजेक्ट नहीं होगा एग्रीमेंट
अपने रेंट एग्रीमेंट को रजिस्टर कराएं. अगर रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर्ड नहीं है तो UIDAI उसे रिजेक्ट कर देगा. यह भी जरूरी है कि रेंट एग्रीमेंट के हर पेज को स्कैन कर उसे आप अलग-अलग अपलोड करें. अगर आपने एग्रीमेंट के सभी पेज को एकसाथ अपलोड कर दिया तो वे रिजेक्ट हो जाएंगे. आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि रेंट अग्रीमेंट आपके नाम पर ही होना चाहिए. अगर यह आपके पति या पत्नी, माता-पिता या बच्चों के नाम पर है तो यह मान्य नहीं होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोटोकॉपी नहीं ओरिजनल एग्रीमेंट चलेगा
अगर आप सेल्फ सर्विस पोर्टल पर अपने आधार कार्ड में पता बदलते हैं तो आपको रेंट एग्रीमेंट के सारे पेज को स्कैन कराना होगा. आप इसे PDF फॉर्मेट में भी कनवर्ट कर सकते हैं. अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड में पता बदलवाते हैं तो इसके लिए तो आपको अपने रेंट एग्रीमेंट की ओरिजिनल कॉपी साथ ले जानी होगी. अगर आप इसकी फोटोकॉपी ले जाते हैं तो इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
एड्रेस बदलने के लिए आधार का ट्यूटोरियल भी देखें
कैसे करना है एड्रेस अपडेट
1) सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
2) होमपेज पर My Aadhaar वाले टैब पर जाएं.
3) एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) के टैब पर क्लिक करें.
3) नया पेज खुलने पर अपडेट एड्रेस टैब पर क्लिक करें.
4) अब जो पेज खुलेगा उसमें अपना आधार कार्ड भरकर लॉग-इन करें.
5) लॉग इन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
6) दिए गए कॉलम में ओटीपी डालकर पोर्टल पर जाएं.
7) यहां अब अपना रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अपलोड कर दें.
8) अपलोड करने के बाद आपको एक रेफ्रेंस नंबर मिलेगा.
9) रेफ्रेंस नंबर लेकर आधार सेंटर जाएं और अपना स्टेट्स पता. इसके बाद आपका नया आधार उस पते पर भेज दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बता दें कि रेंट एग्रीमेंट उन 44 ID Proof की लिस्ट में से एक है , जिसे UIDAI मान्य करार देता है. इसमें पासपोर्ट, बैंक पासबुक, स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलिफोन बिल, पानी और बिजली का बिल भी शामिल है.
01:02 PM IST