1 मिनट से कम समय में चेक करें Aadhaar एड्रेस अपडेट स्टेटस, फोलो करें ये स्टेप्स
Aadhaar : आधार उपलब्ध कराने वाली संस्था UIDAI यानी यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसी भी भारतीय नागरिक को किसी कारणवश जगह बदलने पर अपना पता बदलने का ऑप्शन देती है.
आधार केंद्र पर जाकर एड्रेस बदलने पर 50 रुपये फीस देनी होती है. (जी बिजनेस)
आधार केंद्र पर जाकर एड्रेस बदलने पर 50 रुपये फीस देनी होती है. (जी बिजनेस)
अगर आपने अपने रहने की जगह बदली हो या शहर बदला है तो स्वाभाविक है कि आपने अपने आधार में एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट डाली होगी. अगर आपको यह पता नहीं चल पा रहा है कि एड्रेस कितने दिनों में अपडेट होगा, तो यह जानना आपके लिए बेहद आसान है. आप महज एक मिनट में Aadhaar एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें अपडेट स्टेटस चेक
- एड्रेस अपडेट स्टेटटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें
- अब आपके सामने आधार के होम पेज पर अपडेट आधार सेक्शन में जाकर Check online address Update status पर क्लिक करें
- यहां अपना 12 अंको वाला आधार नंबर डालें. साथ ही यहां अपना URN-SRN नंबर डालें
- अब नीचे दिए गए बॉक्स में दिख रहे कैप्चा को कर टाइप करें और चेक स्टेटस पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही Aadhaar एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट का करेंट स्टेटस आपके सामने डिस्प्ले होगा.
#AadhaarTutorials
— Aadhaar (@UIDAI) August 26, 2019
Watch the video https://t.co/JH6Rce6S1I to know how you can check status of your recent #addressupdate request submitted online. pic.twitter.com/WLS35fPGD8
आधार उपलब्ध कराने वाली संस्था UIDAI यानी यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसी भी भारतीय नागरिक को किसी कारणवश जगह बदलने पर अपना पता बदलने का ऑप्शन देती है. इसके तहत आधार कार्ड में कोई भी अपना एड्रेस संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट करा सकता है. आधार केंद्र पर जाकर एड्रेस बदलने पर 50 रुपये फीस देनी होती है.
01:35 PM IST