Aadhaar को लेकर कोई भी है दिक्कत तो अब इस तरह से होगी दूर, मिलेगा हर सवाल का जवाब
लॉकडाउन में अगर आपको आधार (Aadhaar card) से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो अब आप उसको आसानी से सॉल्व कर सकते हैं. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट में यूजर्स को चैटबॉट का ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिए अब आपको अपनी शिकायतों का जवाब आसानी से मिल जाएगा.
लॉकडाउन में अगर आपको आधार (Aadhaar card) से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो अब आप उसको आसानी से सॉल्व कर सकते हैं. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट में यूजर्स को चैटबॉट का ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिए अब आपको अपनी शिकायतों का जवाब आसानी से मिल जाएगा.
UIDAI ने किया ट्वीट
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. संस्थान की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. इस लिंक https://youtu.be/E1dT7Az9Dok पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि ये 'Ask Aadhaar Chatbot' किस तरह से काम करता है. इस 'आस्क आधार चैटबोट' पर आपको सारे सवालों के जवाब मिल जाएगा. UIDAI का दावा है कि इस पर यूजर को आधार से जुड़ी किसी भी क्वेरी का तुरंत जवाब मिलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस चैटबोट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं-
#AadhaarOnlineServices
— Aadhaar (@UIDAI) May 4, 2020
Get quick resolution to your Aadhaar related queries with 'Ask Aadhaar', our any time Chat Support. Find it on the bottom-right of UIDAI website: https://t.co/oHSQ5QXq1x
For more details, watch the Tutorial: https://t.co/xV0ruXhHi6 #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/crDc47DXt5
इस तरह करते हैं इस्तेमाल-
- आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
- यहां आप Ask Aadhaar ऑइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको डिस्प्ले पर Get Started लिखा दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने बाद आपके सामने चैटबोट दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद इनपुट फील्ड ओपन हो जाएगा, जिसमें आप अपना सवाल डाल सकते हैं.
- इसमें आप एक बार में 150 शब्द ही टाइप कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको सेंड पर क्लिक करना होगा.
- यहां आप चैट के जरिए अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
TRENDING NOW
AI की मदद से करता है काम
Aadhaar Chatbot एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आपको सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. यह चैट इंटरफेस की तरह काम करता है. यह सवालों के जवाब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से देगा.
किसी भी भाषा में पूछ सकते हैं सवाल
UIDAI की इस सुविधा का इस्तेमाल आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में काम करता है. आप हिंदी में भी इसमें सवाल पूछ सकतें है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
FAQ की सुविधा भी है उपलब्ध
इसके अलावा आपको इसमें FAQ की सुविधा भी मिलती हैं, जिसमें जाकर आप अपने सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं, लेकिन इस फीचर में आप लिमिटेड सवालों के जवाब ही ले सकते हैं.
08:00 AM IST