EXCLUSIVE : 7th Pay commission: सरकार ने मानी कई मांगे, इन कर्मचारियों ने टाला ये बड़ा आंदोलन
रेल कर्मचारियों के सबसे संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने 11 दिसंबर से घोषित वर्क टू रूल के तहत काम करने के निर्णय को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है.
7वें वेतन आयोग के तहत वेतन भत्ते दिए जाने से कर्मचारियों के वेतन में हजारों रुपये का अंतर आएगा.
7वें वेतन आयोग के तहत वेतन भत्ते दिए जाने से कर्मचारियों के वेतन में हजारों रुपये का अंतर आएगा.
7th Pay commision के तहत रेल कर्मचारियों के संगठनों और रेल मंत्रालय के बीच कर्मचारियी की 47 सूत्रीय मांगों पर हुई बैठक काफी सकारात्मक रही. बैठक में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों को जल्द ही 7वें वेतन आयोग के तहत रनिंग एलाउंस या भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगे. इस संबंध में फाइल रेल मंत्री को भेज दी गई है. रेल मंत्रालय से इस सकारात्मक बातचीत को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मचारियों के सबसे संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने 11 दिसंबर से घोषित वर्क टू रूल के तहत काम करने के निर्णय को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है. ये निर्णय बुधवार को आयोजित संगठन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. संगठन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों की मांगो पर निर्णय लेने के लिए कुछ समय मांगा है. ऐसे में यूनियन में वर्क टू रूल को फिलहाल टालने के निर्णय लिया है. यदि अगले 15 दिन में इस पर निर्णय नहीं होता तो आगे के आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी.
कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि
7वें वेतन आयोग के तहत वेतन भत्ते दिए जाने से कर्मचारियों के वेतन में हजारों रुपये का अंतर आएगा. उदाहरण के तौर पर यदि कोई रेलवे का गार्ड वर्तमान समय में 100 किलोमीटर यात्रा करता है तो उसे 235 रुपये रनिंग एलाउंस मिलता है. 7वें वेतन आयोग के तहत यह भत्ता 525 रुपये तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है. इसके लागू होने पर रनिंग स्टॉफ के वेतन में हर महीने औसतन 10 हजार से अधिक की वद्धि होने की संभावना है. उदाहरण के तौर पर रेलवे का एक ड्राइवर महीने में औसतन 4000 से 5000 किलोमीटर तक यात्रा कर लेता है. ऐसे में यदि कोई ड्राइवर 4000 किलोमीटर यात्रा करता है और प्रति 100 किलोमीटर उसका भत्ता 300 रुपये तक बढ़ जाता है तो उसे मिलने वाले भत्ते में 12 हजार तक का अंतर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 7वां वेतन आयोग - कर्मचारियों की बड़ी जीत, बढ़ जाएगी 10 हजार तक सैलरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कई अन्य मुद्दों पर भी बनी सहमति
रेल कर्मियों व रेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में फिटमेंट फार्मूला, पुरानी पेंशन स्कीम व कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत काफी सकारात्मक रही. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि रेल मंत्रालय से बातचीत काफी सफल रही. कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी नहीं हो सकी है. इस पर बुधवार को भी बातचीत जारी रहेगी. कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत रनिंग एलाउंस जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया गया है.
लंबे समय से चल रहा है आंदोलन
7th Pay Commission के तहत वेतन भत्त दिए जाने, पुरानी पेंशन स्कीम व अपनी 47 सूत्रीय मांगों को ले कर रेल कर्मचारी 26 नवम्बर से 30 दिसम्बर के बीच जनजागरण अभियान चला रहे थे. रेलवे कर्मचारियों के संगठनों ने अपनी मांगों को ले कर 11 दिसम्बर से वर्क टू रूल के तहत काम करने का आवाहन किया था.
09:21 PM IST